देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जल्द मिलेगी सौगात, युवा ले सकेंगे फ्री इंटरनेट की सुविधा…

कंकड़बाग के मेनरोड में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।सूचना व प्रावैधिकी विभाग इसकी अंतिम रूप से तैयारी कर रहा है।छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई जंक्शन के बिगहिया से अगमकुआं और कॉलोनी मोड़ से सेंट्रल स्कूल तक देने की तैयारी चल रही है।इससे युवा फ्री इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे।इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों से प्रस्ताव की मांग की गयी है।प्रस्ताव के अनुसार विभाग फ्री वाई-फाई की सुविधा बहाल करेगा।फ्री वाई-फाई के लिए छात्र-छात्राओं को यूजर आईडी बनना होगा,इसके बाद उन्हें पासवर्ड मिलेगा।इसमें  फिल्म और अन्य आपत्तिजनक साइट को ब्लॉक किया जायेगा,ताकि छात्र-छात्राएं सिर्फ पढ़ाई-लिखाई से संबंधित साइट ही खोल सकें।इसमें एक समय सीमा तक ही एक बार में छात्र डाटा यूज कर सकेंगे।दोबारा जुड़ने के लिए फिर से लॉगइन करना होगा।सरकार ने यह फैसला पिछली बार की खामियों को देखते हुए लिया है।इससे पहले पटना के एनआइटी मोड़ से सगुना मोड़ तक फ्री वाई-फाई जोन घोषित किया गया था।वहीं,बिहार सरकार के सचिवालय में भी फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गयी थी।इसमें डाटा भी अनलिमिटेड था और छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों द्वारा इसके मिसयूज की शिकायतें भी मिलीं।पढ़ाई के मेटेरियल कम और फिल्मों के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक चीजों की डाउनलोडिंग ज्यादा की गयी।इसके बाद विभाग ने इस क्षेत्र में कई साइट्स को बंद कर दिया।अब आइटी विभाग ने कंकड़बाग मेन रोड में फ्री वाई-फाई की सुविधा बहाल करने का खाका तैयार कर लिया है। 
एक नजर इधर भी…
  • फिल्म और अन्य आपत्तिजनक साइटों को किया जायेगा ब्लॉक।
  • एक समय सीमा तक ही एक बार में छात्र डाटा यूज कर सकेंगे।
  • टेलीकॉम कंपनियों से विभाग ने मांगा प्रस्ताव । 
टेलीकॉम कंपनियों से मांगे गये हैं प्रस्ताव…आपको मालुम हो की राहुल सिंह, सचिव, सूचना व प्रावैधिकी विभाग ने बताया की कंकड़बाग मेन रोड को फ्री वाई-फाई जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गये हैं।प्रस्ताव आने के बाद कंपनी का चयन किया जायेगा,जो फ्री वाई-फाई सुविधा देगी।नयी सड़क में दी जानेवाली इस सुविधा में कई साइट ब्लॉक होंगे और इससे छात्र-छात्राएं स्टडी मेटेरियल डाउनलोड कर सकेंगे।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button