अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई नवादा सीमा पर कोबरा बटालियन नक्सलियों के बीच तीन घंटे तक हुई मुठभेड़….

जमुई और नवादा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अाॅपरेशन में सफलता मिली है।गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धेसर के जंगल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने नक्सलियों का बनाया एक बंकर ध्वस्त कर दिया।हालांकि पुलिस के आने की भनक नक्सलियों को लग गई और वो भागने में सफल रहे।पुलिस ने मौके से नक्सली साहित्य,खाने-पीने की सामग्री, पानी की बोतलें, दवाइयां, एक सोलर प्लेट, एक रेडियो सहित कई और भी सामान बरामद की है। जमुई और नवादा की सीमा पर नक्सलियों और कोबरा बटालियन के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब तीन घंटे तक गोलीबारी हुई।करीब 100 चक्र गोलियां चलाई गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।नवादा के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा घटना के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कौआकोल जमुई की सीमा पर गायघाट और गिद्धेसर के जंगल में नक्सली एकत्रित हुए हैं।इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोबरा और सीआरपीएफ के अलावा जमुई औरा नवादा पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया।नक्सलियों ने पुलिस की ओर फायरिंग करना शुरू कर दी।दोनों तरफ से गोलियां चली,लेकिन नक्सली खुद को कमजोर भांपते हुए पहाड़ तथा जंगली क्षेत्र का लाभ लेते हुए भाग निकले।आॅपरेशन के दौरान पुलिस ने पिठू,नक्सली साहित्य,वाटर बोतल, कपड़ा,पर्चा, राशन की सामग्री, सोलर प्लेट आदि बरामद की है।एसपी ने बताया कि फिलहाल कांबिंग आॅपरेशन के भय से नक्सली गिरिडीह के जंगल की ओर मूव कर गए हैं।एसपी ने बताया कि फिलहाल नक्सलियों के विरुद्ध कौआकोल और जमुई के जंगलों में सर्च और कांबिंग आॅपरेशन जारी रहेगा।इस आॅपरेशन में एसपी के अलावा पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह,अभियान एएसपी कुमार आलोक, एटीएस के सुधाकर कुमार, कौआकोल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई मुन्द्रिका सिंह, सुशील कुमार, चंदन कुमार, एएसआई विजेन्द्र प्रसाद के अलावा सीआरपीएफ 215वीं बटालियन जमुई की कोबरा बटालियन और गरही कैंप के सीआरपीएफ जवान शामिल थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोर्ट  
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button