देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जन वेदना सम्मेलन संकट में है देश”मोदी जी हो पैश:-पिंटू चौधरी…

मोदी जी हो पेश,संकट में हैं देश।आज दिन ११ फरवरी २०१७ को ठाकुरगंज विधानसभा अन्तर्गत दिघलबैंक प्रखण्ड के तुलसिया हाट में जन वेदना सम्मेलन का आयोजन प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी दिघलबैंक द्वारा किया गया।जन वेदना सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रिजवान अहमद ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुरगंज विधायक श्री तौसिफ आलम एवं जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पिन्टू चौधरी जी एवं किशनगंज कांग्रेस प्रभारी सह आसाम से विधायक श्री रकीबुद्दीन अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे।जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पिन्टू चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता की कमर टूट चुकी है।

ईमानदार परेशान और बईमान मौज कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 50 दिन का समय दीजिये दु:ख के दिन ना हर लूँ तो किसी भी चौराहे पर बुला लेना जो सजा देना मंजूर है, इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आदरणीय मोदी जी को एक सप्ताह पूर्व ही पुराना हाट तुलसिया प्रखण्ड दिघलबैंक चौराहे पर आने के लिए आमंत्रित किया गया था उनके लिए विशेष मंच तैयार किया गया,यहाँ की जनता बेसब्री से मोदी जी का इंतजार किये किंतु मोदी जी आज भी देश की जनता को धोखा देने का काम किया है।जनता की वेदना को समझने की जरूरत नहीं करते हैं।

मोदी जी।वही विधायक तौसिफ आलम ने बताया कि गरीब जनता, कृषक ,छोटे व्यवसायी अत्यधिक प्रभावित हुए इस नौटबंदी से, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि मोदी आज उपस्थित होकर बताऐ कि नोटबंदी से देश को कितना लाभ हुआ,कितना कालाधन पकड़ा गया जो बर्बादी कृषकों, मजदूरों, छोटे व्यवसायियों हुआ उसके लिए सरकार क्या कर रहा है बतायें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रकीबुद्दीन साहब ने बताया कि नोटबंदी से जो नुकसान कृषको के फसलो को हुआ है उनको अनुदान दिया जाए एवं नौटबंदी मे बैंको के कतार मे खड़े लगभग 150 लोगों की जो मौत हुई हैं।उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए तथा B.P.L परिवार को मुफ्त में राशन दिया जाए।कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सरफराज खान,जिला उपाध्यक्ष ईमाम अली चिंटु, अनवार आलम ,जयप्रकाश गिरी ,रमेश जैन, हसन अंजुम, जकी अनवर, सकील अख्तर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button