ब्रेकिंग न्यूज़

चेकिंग के दौरान मुलाकाती से दो कद्दू में दो हेक्सा ब्लेड छुपाया हुआ मिला वारदात की साजिश असफल..

वीरपुर उपकारा के वार्ड को ब्लेड से काटने की कोशिश या उपकारा परिसर के अंदर जानलेवा हमला करने की नीयत नाकाम हुई।मुलाकाती के तौर पर वीरपुर उपकारा के अंदर सब्जी पहुंचाने वाले युवक मिंटू कुमार झा की जवानों द्वारा सब्जी की तलाशी लिए जाने के दौरान दो कद्दू में दो हेक्सा ब्लेड छुपाया हुआ मिला।जेल कर्मियों द्वारा मिंटू कुमार उर्फ़ मंटू कुमार झा को जेल के जवानों द्वारा पकड़कर वीरपुर पुलिस के हवाले किया गया।जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।इस बाबत जेल में लगे रड अथवा ग्रील को काटने की कोशिश या अंदर किसी जानलेवा हमले की कोशिश नाकाम हुई।वीरपुर उपकारा के जेलर मिथिलेश कुमार द्वारा इस बाबत वीरपुर थाना कांड संख्या 325 /16 में कहा गया कि मुलाकाती चेकिंग के पोस्ट पर तैनात अरुण कुमार गौतम एवं जयदेव यादव द्वारा 10:15 बजे निरुद्ध बंदी रिंकू मेहता व बंदी अनिल साह को सब्जी पहुंचाने के लिए आए मुलाकाती करजाईन थाना के हरिरहा निवासी अनिल झा का पुत्र मिंटू कुमार झा उर्फ़ मिंटू कुमार द्वारा झोले में रखे दो कद्दू समेत अन्य सब्जी की जांच की गयी तो पाया गया कि दोनों कद्दू में हेक्सा ब्लेड छुपाये गए हैं।ऐसी स्थिति में उक्त मुलाकाती को उक्त सामानों के साथ पकड़ा गया।जिसकी पुष्टि कद्दू के दो फाड़ करने से हुई।वीरपुर उपकारा के वार्ड को ब्लेड से काटने की कोशिश या उपकारा परिसर के अंदर जानलेवा हमला करने की नीयत नाकाम हुई। सोमवार को सुबह मुलाकाती के तौर पर वीरपुर उपकारा के अंदर सब्जी पहुंचाने वाले युवक मिंटू कुमार झा की जवानों द्वारा सब्जी की तलाशी लिए जाने के दौरान दो कद्दू में दो हेक्सा ब्लेड छुपाया हुआ मिला। जेल कर्मियों द्वारा मिंटू कुमार उर्फ़ मंटू कुमार झा को जेल के जवानों द्वारा पकड़ कर वीरपुर पुलिस के हवाले किया गया। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया। इस बाबत जेल में लगे रड अथवा ग्रील को काटने की कोशिश या अंदर किसी जानलेवा हमले की कोशिश नाकाम हुई। वीरपुर उपकारा के जेलर मिथिलेश कुमार द्वारा इस बाबत वीरपुर थाना कांड संख्या 325 /16 में कहा गया कि मुलाकाती चेकिंग के पोस्ट पर तैनात अरुण कुमार गौतम एवं जयदेव यादव द्वारा 10:15 बजे निरुद्ध बंदी रिंकू मेहता व बंदी अनिल साह को सब्जी पहुंचाने के लिए आए मुलाकाती करजाईन थाना के हरिरहा निवासी अनिल झा का पुत्र मिंटू कुमार झा उर्फ़ मिंटू कुमार द्वारा झोले में रखे दो कद्दू समेत अन्य सब्जी की जांच की गयी तो पाया गया कि दोनों कद्दू में हेक्सा ब्लेड छुपाये गए हैं। ऐसी स्थिति में उक्त मुलाकाती को उक्त सामानों के साथ पकड़ा गया। जिसकी पुष्टि कद्दू के दो फाड़ करने से हुई। सरकारी कार्य में बाधा डालने के वीरपुर जेल काटने की कोशिश के लिए वीरपुर थाना में कांड संख्या 325/2016 दर्ज किया गया। 11वीरपुर उपकारा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी असुरक्षा की स्थिति को नाकाम किया गया है। साथ-साथ जेल ब्रेक या परिसर के अंदर जानलेवा हमले को भी नाकाम किया गया। वही सुपौल जेलर मिथिलेश कुमार का कहना है की सरकारी कार्य में बाधा डालने के वीरपुर जेल काटने की कोशिश के लिए वीरपुर थाना में कांड संख्या 325/2016 दर्ज किया गया।वीरपुर उपकारा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।किसी भी असुरक्षा की स्थिति को नाकाम किया गया है।साथ-साथ जेल ब्रेक या परिसर के अंदर जानलेवा हमले को भी नाकाम किया गया।

रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button