देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पर पहाड़ टूटकर गिरा, 7 से 8 गाड़ियां मलबे में दबीं…

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो रही हैं।शनिवार को धल्ली टनल के पास पहाड़ी दरककर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पर जा गिरा।बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड के मलबे में करीब आधा दर्जन गाड़ियां दब गईं।इनमें कोई पैसेंजर था या नहीं,इसकी जानकारी नहीं मिली है।पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ट्रैफिस खोलने की कोशिश में लगी है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक,बारिश की वजह से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नेशनल हाइवे पर गिरा।मलबे ने रोड के किनारे खड़े कई वाहनों समेत एक मंदिर को चपेट में ले लिया।लैंडस्लाइड के बाद हाइवे पर ट्रैफिक ठप हो गया।रोड के दोनों तरफ गाड़ियां की लंबी कतारें लग गईं।बता दें कि शुक्रवार को चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर एक पहाड़ी दरककर कार

पर गिरी थी,इसमें हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी।पिछले महीने मंडी में पहाड़ दरकने से दो बसें इसकी चपेट में आ गई थीं।48 लोगों मौत हो हुई थी।हिमाचल में इस साल बारिश और लैंडस्लाइड के चलते 289 लोगों की मौत हुई है।इनमें से 68 ने आपदा और 

221 की जान हादसे के चलते गई।इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 193 करोड़ का फंड जारी किया है।अगस्त तक कुल 634 करोड़ के नुकसान का अनुमान है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button