अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

घर में छिपे आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश,यूपी एटीएस की टीम और संदिग्ध आतंकवादी के बीच इनकाउंटर जारी…

मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन धमाके के मामले में आईएसआईएस का हाथ होने की आंशका सामने आई है।मामले में मध्यप्रदेश एटीएस की सूचना पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों का पता लगाया है।इनमें से एक का नाम सैफुल बताया जा रहा है।ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार को यूपी एटीएस की टीम और इस संदिग्ध आतंकवादी के बीच इनकाउंटर जारी है।पिछले चार घंटे से ज्यादा समय से चल रही है मुठभेड़।एनएसजी को तैयार रहने के लिए कहा गया।एटीएस के कहने पर कार्रवाई करेगी एनएसजी।लखनऊ के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई राज्यों में भी अलर्ट। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी

बोले कुछ और घंटों की बात है, जल्द ही ऑपरेशन खत्म हो जाएगा। कानपुर में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों को पकड़ने की कोशिशें तेज, प्रशासन ने आसपास के इलाके की बिजली काटी, पिछले तीन घंटे से जारी है एनकाउंटर।कानपुर के जाजमऊ से दबोचे गए फैजल को एटीएस लखनऊ ले गई। फैजल के घर के बाहर ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। घरवालों से हो रही पूछताछ।आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश, गोलियों का नहीं किया जा रहा इस्तेमाल। आईजी, एटीएस असीम अरुण ने कहा की हमें कोई जल्दबाजी नहीं है, हमारी कोशिश आतंकियों को जिंदा पकड़ने की है। हमारा ऑपरेशन सही दिशा में

आगे बढ़ रहा है। आतंकियों को काबू में करने के लिए फेंके गए चिली बम।फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल।मौके पर पहुंची एंबुलेंस।वही आईजी, लॉ एंड आर्डर, एमपी मकरंद देवास्कर ने कहा की ट्रेन ब्लास्ट मामले में पिपरिया से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए चारों संदिग्धों में से 3 का धमाके में हाथ पाया गया। पिपरिया में पकड़े संदिग्धों की सूचना एमपी एटीएस ने केंद्रीय एजेंसियों और यूपी एटीएस को दी थी।जिसकी जानकारी पर लखनऊ में कार्रवाई हो रही है।एमपी एटीएस ने केंद्रीय एजेंसियों और यूपी एटीएस को जानकारी दी थी।वही गृहमंत्री मध्यप्रदेश श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा की भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुआ धमाका एक आतंकी हमला था।ट्रेन में आईईडी ब्लास्ट किया गया था।एमपी में आज जो गिरफ्तारी हुई उसके बाद लखनऊ में ऑपरेशन हो रहा है।वही एडीजी (यूपी पुलिस) ने कहा की हम उसके पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।आतंकी ने सरेंडर करने से इंकार कर दिया।कानपुर में जो एक संदिग्ध था उसको गिरफ्तार कर लिया है।उसके पास हथियार भी हैं, कुछ चीज़ें ऐसी है जो अभी शेयर नहीं करूंगा।घर में तीन आतंकी मौजूद है जिनमें एक का नाम सैफुल, दूसरा कानपुर का शकील और एक और आतंकी है जिसका नाम अभी पता नहीं चला है।

  • घर के अंदर घुसे कमांडो,आतंकियों ने तेज की फायरिंग । 

  • पूरे लखनऊ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

  • लखनऊ का रहने वाला है संदिग्ध आतंकी सैफुल।

  • गृहमंत्रालय यूपी पुलिस के संपर्क में है।

  • एटीएस ने उस मकान को घेर लिया है।

  • संदिग्ध आतंकियों ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया है।

  • आतंकी लगातार जेहाद-जेहाद चिल्ला रहे हैं।

  • मौके पर मौजूद अधिकारी इस कोशिश में लगे हैं कि आतंकी खुद अपने आप को नुकसान न पहुंचा लें।

  • खुफिया एजेंसियों ने मांगी जानकारी,जल्द ही एक केंद्रीय टीम घटना स्थल पर जाएगी।

  • सूत्रों के मुताबिक,ये घर किराए पर लेकर रखा था।

  

पुलिस और यूपी एटीएस ने आसपास के घरों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश ब्लास्ट के बाद पिपरिया इलाके में दो संदिग्ध पकड़े गए।इनके बयान के आधार पर ही लखनऊ में एटीएस और आतंकियों में मुठभेड़ हो रही है।पिपरिया में दो संदिग्धों के पकड़े जाने और दो के भागने का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।यूपी एटीएस

ने शुरूआती जांच में संदिग्ध आतंकी की सही लोकेशन का पता लगाया,उसके बाद आॅपरेशन शुरू किया है।मामले में यूपी एटीएस आॅपरेशन में पूरी तरह एहतियात बरते हुए कोशिश कर रही है कि संदिग्ध आतंकी जिंदा पकड़ लिया जाए।सूचना के मुताबिक हरदोई रोड के पास हाजी कॉलोनी ये मुठभेड़ जारी है।बताया जा रहा है कि​ संदिग्ध आतंकी की तरफ से भी फायरिंग की जा रही है।इस पूरे आॅपरेशन की अगुवाई एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी कर रहे हैं।डीजीपी जावीद अहमद पूरे आॅपरेशन पर नजर रखे हुए हैं।एटीएस कमांडो को मैनेज एटीएस के आईजी असीम अरुण कर रहे हैं।मौके पर एटीएस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।मामले में एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने आॅपरेशन की पुष्टि की है।उन्होंने आॅपरेशन जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही संदिग्ध आतंकी को वह गिरफ्तार कर लेंगे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button