देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से पांच जवानों की मौत चार अन्य जवान घायल एवं पांच नागरिकों की भी मौत की सुचना…

कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की दो घटनाओं में एक मेजर और 5 जवान की मौत हो गई है।इसके अलावा पांच नागरिकों की भी मौत हुई है।जम्मू-कश्मीर इलाके में पिछले 24 घंटे में तीन बर्फीले तूफान आए हैं।गुरुवार को गुरेज सेक्टर में ही आर्मी कैंप पर हिमस्खलन के बाद से सेना के दो जवान लापता बताए जा रहे हैं।इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।बतादें इससे पहले गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में स्थित कैंप पर हिमस्खलन की घटना से एक आर्मी मेजर की मौत हो गई थी,वहीं चार अन्य जवान घायल हो गए थे।बुधवार को गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में सेना का एक शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था, जिससे हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) के मेजर अमित की हिमस्खलन में मौत हो गई थी।

सेना की टुकड़ी पर बर्फबारी होने से मची अफरातफरी

सेना की टुकड़ी पर बर्फबारी होने से सेना में असंतोष छाया हुआ है।वहीं दूसरी तरफ, कुपवाड़ा जिले में स्थति तुलेल में बर्फीला तूफान आने से चार लोगों के उसके नीचे दबकर मर जाने की खबर है।एक परिवार के पांच लोग पर भी आई आफत आप को बताते चलेकि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुपवाड़ा में एक ही परिवार के कुल पांच लोग बर्फ के नीचे दब गए थे,जिनमें से महज एक को बचाया जा सका है।चारों के शव निकाल लिए गए हैं।सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई घटना मालूम हो की सेना की टुकड़ी पर बर्फबारी होने की घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई है।

वहीं सेना के जवानों ने बर्फ के नीचे दबकर मारे गए लोगों की पहचान हबीबुल्ला (50 साल) अजीजी (48 साल) गुलशन बानो (19 साल) और इरफान (17 साल) के रूप में की है।इस परिवार का सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है,18 वर्षीय रियाज। गौर करे कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है और मौसम बेहद खराब हो गया है। मंगलवार शाम को ऐसे बर्फीले तूफान आने की चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी थी।

बर्फीले तूफान से प्रभावित पूरे इलाके में बचाव कार्य किया जा रहा है।एक अन्य घटना में कश्मीर के ही गूरीपोर बोमाई में एक मकान पर चिनार का पेड़ गिर गया जिससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।मकान में रहनेवाले लोग बाल-बाल बच गए हैं।कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी से सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया है और इसका बाहरी दुनिया से सड़क,रेल और हवाई संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी तरह की उड़ाने मंगलवार से निलंबित कर दी गई हैं,क्योंकि विजिबिलिटी बहुत खराब है,मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घाटी में गुरुवार तक बर्फबारी हो सकती है।इसमें घायल हुए जवानों का इलाज किया जा रहा है।हिमस्खलन की एक अन्य घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज सेक्टर में हुई जिसमें एक घर बर्फ के नीचे दब गया और इसके कारण घर में रह रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई…।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button