ब्रेकिंग न्यूज़

गलत बिल को लेकर लोगों ने किया चक्का जाम,वही खंभा गिरने से बिजली मिस्त्री की मौत…

धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के नीरपुर पंचायत निवासी 30 वर्षीय अजय मेहता की मौत बिजली का खंभा गिरने हो गई वे उसपर चढ़कर काम कर रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नीरपुर में बन रहे बिजली पॉवर ग्रिड स्टेशन में मास्टर रोल पर कार्य करते थे।वह हर दिन की तरह बिशनपुर किसान पंप के नजदीक खंभे पर चढ़कर बिजली का काम कर रहे थे कि खंभा सहित नीचे गिर पड़े जिससे मौके पर ही मौत उसकी मौत हो गई।इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया है।पिछले कई दिनों से बिजली की आंख-मिचौनी से प्रखंडवासी काफी परेशान हैं जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है।भेलाखुआ गांव के मजहर रजा बताते हैं कि कई दिनों से शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है और इलाका लालटेन युग में चला जाता है।उन्होंने बताया कि बिजली चले जाने के कारण छात्र-छात्रओं की पढ़ाई बाधित हो जाती है।सहरया गांव के नौशाद रजा बताते हैं कि कई दिनों से दिन में कुछ देर एवं रात में कुछ देर ही बिजली रहती है।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे 99 के बेलगच्छी चौक पर ग्रामीणों ने अधिक राशि का बिजली बिल देने,बिल वसूली कर्मी अफरोज आलम द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने तथा बिल कम करवाने में अवैध रकम की मांग को लेकर शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया।जाम की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकेतु जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।ग्रामीणों का कहना था कि ज्यादातर लाभुक बीपीएल कनेक्शनधारी हैं।अधिक राशि का बिल भेजे के संबंध में पूछने पर वसूली कर्मी अफरोज आलम द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा राशि कम करने के एवज में रूपये की मांग की जाती है। जाम की सूचना मिलने पर प्रभारी एसडीओ फईम अख्तर,विद्युत विभाग के एसडीओ सुनील कुमार,सीओ आरकेपी शर्मा आदि ने जामस्थल पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और ग्रामीणों के आवेदन पर विद्युत विभाग के एसडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर आरआरएफ कर्मी अफरोज आलम को हटाते हुए पूरे प्रखंड क्षेत्र की बिजली बिल में सुधार किया जाएगा।

चांदपुर भंगहा अंतर्गत विभिन्न टोले-मुहल्लों में बिजली की सुविधा से वंचित सैकड़ों ग्रामीणों की बैठक में शुक्रवार को जगदीशपुर स्थित हरिजन टोला में निर्णय लिया गया कि एक माह के अंदर अगर बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताते हुए इन ग्रामीणों ने जानकारी दी कि छह माह से वे लोग सिर्फ बिजली के गड़े हुए पोल को देखते आ रहे हैं लेकिन बिजली नहीं आई।बताया गया कि पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा कई आवेदन विभागीय अधिकारियों को दिया गया जिसपर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत के अन्य गांवों व टोलों में बिजली जलती है लेकिन हमलोग ढिबरी युग में जी रहे हैं।पंचायत के मुखिया चंदन पासवान,पंसस किशोर कुमार यादव,सरपंच धर्मेंद्र पासवान,भाजपा के जानकीनगर मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव,शशिभूषण कुमार,पप्पू कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि बिजली से वंचित टोले व गांवों के लोगों का जीवन कष्टमय है।राशन-केरोसीन कूपन से वंचित बहुत से गरीबों को उंची कीमत पर केरोसिन खरीदकर जलाना पड़ता है।ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक माह के अंदर उनलोगों के गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।बिजली के लिए हंगामा करते लोग।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button