ब्रेकिंग न्यूज़

क्या मनरेगा के तहत जो भी कार्य किशनगंज जिला में हुआ है उसका जांच विभाग कारायेगा?मनरेगा में सिर्फ और सिर्फ फर्जीवाड़ा….क्या जांच कारयेगा विभाग

किशनगंज-क्या मनरेगा के तहत जो भी कार्य किशनगंज जिला में हुआ है उसका जांच विभाग कारायेगा ? मनरेगा में सिर्फ और सिर्फ फर्जीवाड़ा किशनगंज जिला में हुआ है ।जो जांच में स्पष्ठ हो जाएगा । कोई ऐसा जिले में पंचायत नहीं है जंहा मनरेगा के तहत फर्जीवाड़ा नहीं हुआ हो ! आपको बताते चले की वर्ष 2016-17 में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए सड़क निर्माण,मिट्टी कटाई,तालाब निर्माण और भवन निर्माण सहित कई अन्य कार्यों में घोर अनियमितता बरती गई है।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कई सड़क निर्माण कार्य के छह माह बाद से ही टूटने लगे हैं।भवन और शौचालय निर्माण भी मानक के अनुरूप नहीं किया गया है।जिला परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर जोरदार बहस हुई।जिप अध्यक्षा रूकैया बेगम ने सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए कहा कि इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए 2017-18 में होने वाले कार्यों पर पैनी नजर रखी जाएगी।ताकि मनरेगा द्वारा होनेवाले कार्यों में गुणात्मक सुधार हो सके।डीआरडीए स्थित रचना भवन में जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने मनरेगा के तहत 2017-18 की वार्षिक योजनाओं को ध्वनि मत से पास किया।गहमागहमी के बीच जिप सदस्यों ने साफ शब्दों में कहा कि पीओ और मुखिया की मिली-भगत से पंचायतों में लंबे सड़क निर्माण कार्य को अपने फायदे के लिए द्वारा टुकड़े-टुकड़े में बांटकर कराया जाता है।जिससे निर्माण लागत बढ़ जाती है।सदस्यों को आश्वस्त करते हुए अध्यक्षा ने कहा कि कार्य में अनियमितता बरतने वालों और गलत मापी पुस्तिका दर्ज करनेवालों को किसी भी हालात में नही बख्शा नही जाएगा।जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की जाएगी।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए मनरेगा के तहत अधिकांश कार्य कराए जाते हैं।ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने 2016-17 में हुए कार्यों का अवलोकन किया।अवलोकन बाद 2017-18 में मनरेगा के अंतर्गत होनेवाले कार्य योजनाओं को पारित किया।बैठक में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्यों की योजना को जिला परिषद में अंतिम रूप दे दिया गया।मनरेगा कार्य में मिट्टी कटाई सहित कई अन्य कार्यों में जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं होगा।ऐसे सभी कार्य मजदूरों से ही करावाए जाएंगे और बिचौलियों पर नकेल कसी जाएगी।जिला परिषद सदस्यों का मकसद है मनरेगा योजना का लाभ मजदूरों को मिले सके।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम,सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित सभी जिप सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button