देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केवल सच लाइव डाट इन का असर 35 कोयला गाडी जब्त

शहर के बीच से प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक करीब 100 से 150 भारी वाहन हर दिन क्षमता से अधिकबालू,गिट्टी,ईटा आदि ! भरकर शहर से गुजर रहे हैं,यहाँ तक की रुईधाशा बस्ती होते भी पार किया जाता है जिससे कभी कभी बिजली का तार भी तोड़ते हुए धरल्ले जाता है एक गौर करने वाली बात यह है की ओवर लोड ट्रक को ऍनएच-31 चावल मंडी के बगल से ट्रक पास होता है जब की एम०भी०आई० कुमार विवेक और आर टी ओ श्यामनन्दन प्रसाद का वही पर घर है इनके दरवाजे से होते हुए बहादुरगंज और रुईधाशा जाता है । इन वाहनों केखिलाफ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नेताओं ने आरोप लगाया कि यातायात शाखा द्वारा कार्रवाई नहीं करना बड़े ट्रांसपोर्टरों को संरक्षण देना है।

फर्जी कागजात पर कारोबार असम से हर दिन दो सौ की संख्या में बिना किसी कागजात के कोयला लदे ट्रक बिहार,झारखंड,बंगाल यूपी व राजस्थान के लिये भेजे जाते हैं।इन ट्रकों को बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद स्थानीय कोयला डिपो का फर्जी कागजात थमा चेक पोस्ट पार कराया जा रहा है।दालकोला चेक पोस्ट पर हर दिन इस तरह के सैकड़ों वाहन को बिना कागजात के पार कराए जाते है। किशनगंज फरिंगगोला स्थित लाइन होटल में बनती है फर्जी कागजात…..

कोयले का काला कारोबार असम से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है।बिना किसी कागजात के कोयले की ढुलाई करते हुए 35 ट्रक को जब्त किया गया।इन ट्रकों पर लदे कोयले को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था।जब्त कोयला 90 लाख का है।जिला खनन पदाधिकारी ने इस मामले में ट्रक चालकों एवं मालिकों सहित बायसी थाने में गुरुवार को 70 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिन ट्रकों को जब्त किया गया है,उनमें गुवाहटी से कोयला लाद कर दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था।इसमें छह ट्रकों के पास किशनगंज के हरिनगोला स्थित बालाजी ट्रेडर्स के कागजात भी पाए गए हैं।जांच में कोयले का डिपो भी फर्जी पाया गया।करों की होती है चोरी बताते चले की जिलाधिकारी पूर्णिया श्री पंकज पाल ने बताया की कोयला लदे 33 ट्रकों को बायसी थानाक्षेत्र में तथा दो ट्रकों को मंरगा थानाक्षेत्र में पकड़ा गया।ट्रकों की जांच में खुलासा हुआ है कि बिना किसी कागजात के ट्रकों से कोयले की ढुलाई कर खनिज,परिवहन और सेल टैक्स सहित कई तरह के करों की चोरी की जा जाती है।चोरी छिपे कोयले की तस्करी और राजस्व को चूना लगाने की खबर मिलने के बाद खनन विभाग को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।35 कोयला से लदे ट्रक जब्त किए गए हैं। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

 रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button