देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुरीतियों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने के लिए लाखों लोग जिले की सड़कों पर…

किशनगंज दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने के लिए लाखों लोग जिले की सड़कों पर उतर आए।लोगों की संभावित भीड़ को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।रविवार सुबह से ही जिले के विभिन्न चौक चौराहों तथा मानव श्रृंखला के लिए प्रस्तावित मार्ग पर पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी।पुलिस अधिकारी अहले सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुट गए थे।मानव श्रृंखला के लिए प्रस्तावित मार्गों पर वन वे ट्रॉफिक व्यवस्था लागू कर दी गई थी।ताकि आमजनों को आवागमन में असुविधा नहीं हो।किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया था।प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसएसबी और बीएसएफ से एंबुलेंस तैनात 

कर रखा था।जबकि फायर ब्रिगेड के जवानों की भी तैनाती कर दी गई थी।शहर में जहां एसडीएम मो.सफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला तथा टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे।वहीं जिले के अन्य इलाकों में संबंधित सर्किल इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष ने मोर्चा संभाल रखा था।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button