देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कानपुर उन्नाव,मतदान हुआ सम्पन्न…

बीघापुर,उन्नाव।खण्ड स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक एमएलए कानपुर उन्नाव के लिए शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हो गया।जिसमें बीघापुर विकास खण्ड में स्नातक के लिए 651 में से 353 मत पडे़।जिसमें 218 महिला मतदाता थीं।जिसमें 121 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वहीं पुरुशों की 433 में से 232 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।शिक्षक विधायक के लिए हुए मतदाता 249 थे।जिनमें 219 मत पडे़।इनमें पुरुश मतदाता 211 में से 186 ने तथा महिला 38 में से 33 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।विकास खण्ड सिकंदरपुर कर्ण की ग्राम सभा पंसरिया सरांय के मजरे हर

सिंहपुर के ग्रामीणों ने बिजली,पानी,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से एक महीने से लगातार मतदान विरोधी बैनर गांव में लगाए हुए हैं।इसके बाद भी शासन प्रशासन की निगाह ग्रामीणों की समस्याओं की ओर नहीं गई।जिससे ग्रामीण और भी आक्रोषित हो गए।ग्रामीणों द्वारा गांव में मतदान बहिस्कार के लगाए गए बैनरों को नेताओं के समर्थकों द्वारा फड़वा दिए जाने से ग्रामीण और आक्रोशित गए।जिसके चलते ग्रामीणों ने पूरे गांव में मतदान बहिस्कार के पोस्टर चपका दिए।ग्रामीणों की मांग है, कि जब तक बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था नहीं होती तब तक मतदान नहीं किया जाएगा।वहीं 3

फरवरी 2017 को सांसद साक्षी महाराज ने ग्रामीणों की बिजली समस्या के निस्तारण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उन्नाव को पत्र लिख कर अतिशीघ्र गांव में विद्युतीकरण कराने के लिए व दोशी ठेकेदार व विभागीय अघिकारियों को दंडित कराने की बात कही….

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button