अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कब बंद होगा खनन का खेल, दिन दहारे मिल रही है अधिकारियो को धमकी…

किशनगंज मे सुरक्षित नहीं है सुशासन बाबू के अधिकारी।कारवाई करने पर माफिया थाने पर ही बैठकर देते है जान से मारने की धमकी।ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है।आपको बता दे की गुरुवार की देर शाम जब खनन निरक्षक सश्रम पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह खनन का ओवरलोडिंग वाहनों का धर पकड़ कर रहे थे।तभी बंगाल नंबर WB 45-3403 का एक चिप्स ओवरलोडिंग वाहन पर नजर पड़ी तो रूकवाकर व खनन का चलान,कागजात की मांग अधिकारी ने की।वाहन चालक ने जो चलान दिये वह बेग डेटिंग 25 जनवरी के थे।साथ ही चिप्स ओवरलोड होने के कारन।खनन नियमों का उल्लंघन के आरोप मे वाहन को जव्त कर सदर थाने ले आये।वाहन जव्ती की खबर किसी तरह पत्थर व बालू माफियायो के कान तक 

पहूचते ही माफिया अपने वाहन छूटाने के लिए एड़ी चोटी एक करने लगे व सदर थाना मे पहुच गये। खनन निरक्षक सश्रम अधिकारी सतेंद्र प्रसाद सिंह सदर थाने मे बैठकर जव्त वाहनो के खिलाफ सरकारी नियमों के अनुसार कागजात तैयार कर रहे थे। तभी किशनगंज के पत्थर व बालू माफिया आसिफ इकबाल थाना पहुचकर खुलेआम खनन अधिकारी सत्येंद्र को वाहन छोड़ने का दबाव देने लगा। जब अधिकारी ने छोड़ने से इंकार किया तो उन्होंने कहा की किशनगंज मे रहना है तो हमारा गाड़ी छोड़ दो। कहा कि मेरा 

किसी भी बालू व चिप्स का वाहन व ओवरलोडिंग वाहन को मत पकड़ो।आसिफ ने देख लेने की धमकी दी व सरकारी कार्य मे भी बाधा देेनेे लगा।सदर थाना मे होरहे इस बवाल के दौरान पुलिस मुुुख दर्शक बना रहा।थाने मे किसी भी पुलिस कर्मियों ने माफिया को रोकड़ने या टोकने की जायेज ना समझा।खनन अधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना डीएम पंकज दिक्षीत को दिया।डीएम ने खनन अधिकारी को उचित कारवाई का आश्वासन दिया।माफिया की धमकी को लेकर खनन अधिकारी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज करने के लियेे आवेदन भी दिये। बतादेे खनन निरक्षक जिले मे अवैध खनन माफियायो के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहे है। वही 

जब इस सम्बन्ध में किशनगंज युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरफराज खान उर्फ़ रिंकू से पूछा गया तो उनका कहना था की नीतीश कुमार के सरकार में अफसर शाही के साथ भष्टाचार चरम सीमा से पार है।जिला खनन पदाधिकारी सतेंद्र कुमार दिन दहाड़े कर रहे ट्रकों से अवैध वसूली और खुदरा व्यापारीयों को एफआईआर का धमकी देकर कर रहे मनमानी…उन्होंने कहा की जिलाधिकारी पंकज दीक्षित से हमारी मांग है की जिला खनन पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई किया करे अन्यथा व्यापारीयों के साथ युवा कांग्रेस करेगा विरोध प्रदर्शन’मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मामले को उठाया जाएगा।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button