अजब-गजबदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एलियन जैसा बच्चा, नवजात का रंग हरा और उसके शरीर पर कछुए की तरह धारीदार आकृति…

बिहार के कटिहार में सोमवार को एक एलियन जैसे बच्चे का जन्म हुआ।जन्म के बाद उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग वहां पहुंचने लगे।वहीं अजीब दिखने के बावजूद बच्चे की मां उसे गोद में लेकर बैठी रही।हालांकि पहली बार देखकर वो भी बेहद डर गई थी।बताया जा रहा है कि नवजात का जन्म 19 मार्च को रात के साढ़े दस बजे कदम गाछी में एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है।नवजात का रंग जहां हरा था।वहीं उसके शरीर पर कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई थी।उसका सिर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं था।बच्चे के शरीर के जहां कई हिस्से विकसित नहीं थे।जानकारी के मुताबिक बच्चे की आंख, नाक, कान और हाथ पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है।बच्चे के जन्म के बाद उसका अजीबो गरीब शरीर देख उसकी मां बिलकुल डर गई।बच्चे का मुंह काफी बड़ा दिखता है।गांव के मो.असफाक ने बताया कि अल्लाह ने शायद इन्हें केवल देखने के लिए ही भेजा है।जन्म के समय उनके शरीर का ढांचा कुछ अलग था।अब धीरे-धीरे शरीर का आकार एवं ढांचा में परिवर्तन होने लगा है।गांववालों में कुछ लोगों ने बच्चे को दूसरी दुनिया का आदमी एलियन बता रहे हैं जबकि कुछ लोग हनुमान का एक रूप

बता रहे है।बहरहाल उक्त बच्ची का जन्म पूरे आजमनगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।महिला की डिलिवरी कराने वाली डॉक्टर का कहना है कि पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं।उन्होंने बताया कि हो सकता है कि मां-बाप के जीन में हुए म्यूटेशन के कारण बच्चे का ऐसा रूप हुआ।बच्चे के शरीर के उपर किराटिम लेयर होता है,जिससे बच्चे की त्वचा आक्सीजन नहीं ले पाती है।वहीं एक डॉक्टर ने इसे हर्लेक्विन इचथिस्योसिस बीमारी बताया।उन्होंने कहा कि 10 लाख बच्‍चों में से कोई एक बच्‍चा ऐसा होता है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह (एक अस्तपताल कर्मी द्वारा whatsapp पर भेजा गया)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button