अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एलएस कॉलेज से लेकर एमआइटी तक बवाल, चंदा काटने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, थानेदार की बाइक फूंकी…

बिहार में मुजफ्फरपुर के एमआइटी में आज छात्रों के दो गुटों में झड़प के दौरान भारी बवाल हुआ।इस दौरान जमकर मारपीट हुई और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।घटना की सूचना पर डीएम, डीएसपी टाउन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास में जुट गये है।जानकारी के मुताबिक एमआइटी व एलएस कॉलेज के ड्यूक होस्टल के छात्र आपस में भिड़ गये।जिसके बाद जमकर मार-पीट हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले एलएस कॉलेज में चंदा के लिए एमआइटी के छात्रों से मारपीट हुई।एमआइटी के छात्र यहां परीक्षा देने आये थे।इसके बाद ड्यूक हॉस्टल में एमआइटी के छात्रों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में ड्यूक के छात्र भी भिड़ गये। जिसके बाद कई बाइकों को आगे के हवाले कर दिया गया।

पीजी थ्री के छात्रों के हमले में डयूक हॉस्टल के एक दर्जन छात्र घायल हो गये।सभी घायल छात्रों का सदर अस्पताल व निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा हैं।घटना के बाद विवि परिसर में तनाव है।फायरिंग व बमबारी,भय से भागीं एमआइटी की छात्राएं विवि पुलिस को 200 मीटर तक खदेड़ा डयूक हॉस्टल के छात्रों पर हमले के बाद करीब 45 मिनट तक विवि थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।इससे हॉस्टल के छात्र आक्रोशित थे।विवि थाने की पुलिस पहुंचने पर छात्रों ने हॉकी स्टिक और रॉड लेकर पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया।करीब 200 मीटर तक पीछा किया।विवि पुलिस जान बचाकर वहां से भाग निकली।एमआइटी व विवि परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

चंदा काटने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में इंजीनिरिंग थर्ड ईयर की परीक्षा थी।पहली पाली की परीक्षा के समय ही ड्यूक छात्रावास के छात्र और एक अन्य गुट के बीच मारपीट हो गयी।इसी दौरान पहली पाली की परीक्षा से निकले MIT के छात्रों की पिटाई कर दी गयी।छात्रों में आक्रोश इतना बढ़ गया कि MIT के आक्रोशित छात्रों ने अपने ही कॉलेज में चार गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया और प्रिंसिपल चेंबर और लैब में तोड़फोड़ करके लाखों की संपत्ति बर्बाद कर दी।वहीं,भारी हंगामे के बीच इंजीनियरिंग की दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित करना पड़ा और मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे माहौल पर काबू पाया,लेकिन MIT कॉलेज लौट कर छात्रों ने फिर से कोहराम मचा दिया।इस दौरान ब्रम्हपुरा पुलिस की जीप को भी क्षति पहुंचाई गयी।डीएसपी नगर आशिष आनंद ने बताया कि दोनों कॉलेजों में पुलिस कैम्प कर रही है।दोनों जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

दोनों ओर से मारपीट में कई छात्र घायल हो गये।इस दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है।हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सभी चीजों को तोड़ा जा चुका था।प्राचार्य ने हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।आपको बताते चले की सरस्वती पूजा के नाम पर विवि परिसर में चंदा वसूली को लेकर गुरुवार को एलएस कॉलेज से लेकर एमआइटी तक बवाल हुआ।पीजी थ्री के छात्रों को चंदा काटने से मना करने पर  डयूक हॉस्टल पर हमला कर गोलीबारी व बमबारी की।हॉस्टल के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।घटना से आक्रोशित डयूक हॉस्टल के छात्रों ने परीक्षा भवन को बंद करा दिया।इस दौरान उनकी एमआइटी के छात्रों से भिड़ंत हो गयी।परीक्षा दे रहे एमआइटी के छात्र-छात्राओं से मारपीट की गयी।परीक्षा भवन के सभी कमरों में तोड़फोड़ करते हुए कैंपस में लगी एक दर्जन बाइक,ऑटो व चारपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना से आक्रोशित एलएस कॉलेज से एमआइटी के छात्र कॉलेज लौटते ही प्रिसिंपल चैंबर पर हमला बोल दिया। थानेदार समेत दो की बाइक फूंक दी।सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और टाउन डीएसपी आशीष आनंद एसटीएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे,तब जाकर मामला शांत हुआ।देर शाम प्रिसिंपल की लिखित शिकायत पर पुलिस एमआइटी के हॉस्टल को खाली कराने पहुंची।इधर,सिटी एसपी व टाउन डीएसपी एमआइटी व विवि परिसर में लगातार गश्त लगा रहे थे।इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गयी।हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पीजी थ्री के छात्र एलएस कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के समीप सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा काट रहे थे।इसका विरोध करते हुए डयूक हॉस्टल के छात्रों ने चंदा वसूली बंद करा दिया।इसके बाद दोपहर दो बजे पीजी थ्री के छात्रों ने हथियार से लैस होकर डयूक हॉस्टल पर हमला किया।दो राउंड फायरिंग व दो बम चलाये।मौके पर भगदड़ मच गयी।वहीं एक दर्जन छात्रों पर हॉकी स्टिक व रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया,जब तक हॉस्टल के छात्र जुटते सभी मौके से भाग निकले।
 
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button