देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एमपी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आग लगने के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली, 20 लोगों के घायल होने की खबर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई,फैक्ट्री में एक के बाद एक लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है।इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए गोला-बारूद बनाए जाते हैं।बताया जा रहा है कि 125 mm सॉफ्ट कोर एंटी टैंक बम की शिफ्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ।जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को फैक्ट्री के F सेक्शन में अचानक धमाके के बाद आग लग गई।हादसे के वक्त यहां काफी बारूद इकठ्ठा करके रखा गया था, जिसमें 100 से ज्यादा धमाके होने की बात कही जा रही है।बताया जा रहा है कि इस सेक्शन में बनी दो फैक्ट्रियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं।ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आग लगने के बाद कलेक्टर 

और एसपी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली।हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने बताया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एफ-3 सेक्शन में भारी मात्रा में कारतूस में भरा जानेवाला बारूद रखा हुआ था, जिसमें (आज 25.03.2017) शाम 6.20 बजे आग लग गई।आपको बता दें कि, कारगिल युद्ध के दौरान इसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री से डायरेक्ट कारगिल के लिए बम एयर लिफ्ट करके भेजे गए थे।

  • अब तक करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर।
  • सभी का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
  • आसपास के इलाकों को खाली कराया गया।
  • फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद।
  • ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री 316 और 318 जलकर खाक।
  • आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर का बयान, अब तक 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि।
  • एसपी महेंद्र सिकरवार का बयान,आग पर काबू पाना पहली प्राथमिकता।
  • यहां 125 और 80 एमएम बम का डिपो है,जहां आग लगी है।
  • आग लगने से खमरिया फैक्ट्री के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
  • आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें लगातार हो रहे विस्फोट की वजह से नाकाफी साबित हो रही हैं।
  • जबलपुर के खमरिया इलाके में बनी ऑर्डनेंस फैक्ट्री करीब आठ सौ एकड़ के एरिया में फैली हुई है।
  • फैक्ट्री की शुरुआत अंग्रेजों के शासन काल से शुरू हुई थी।
  • 1 फरवरी 1942 से ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हथियारों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

चंद अधिकारियों और महज कुछ प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ शुरू हुई फैक्ट्री को आज पूरे 75 साल हो चुके हैं।50 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।फैक्ट्री में ब्लास्ट तो अब बंद हो चुके हैं, लेकिन आग पर अभी भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।घटना की होगी उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।

अगस्त-दिसम्बर-2015 में एवं July 2016 में भी हुआ था ब्लास्ट..आपको बताते चले की खमरिया केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान आर्डनेंन्स फैक्ट्री में डिटोनेटर में ब्लास्ट होने से दो कर्मचारी घायल हो गए,प्रूफ चेकिंग के दौरान यह हादसा होने की बात सामने आईं थी।जानकारी के मुताबिक,एफ-1 सेक्शन में डिटोनेटर की चैकिंग की प्रकिया शुरू थी,इसी दौरान डिटोनेटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय ब्लास्ट हो गया था उस ब्लास्ट की जद में आने से दो कर्मचारी विजय मेश्राम और ब्रजकिशोर घायल हो गए थे।ब्लास्ट की आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए फैक्ट्री में हडकंप मच गया।हालांकि, कुछ ही समय बाद अन्य कर्मचारियों ने पहुंचकर घायल विजय और ब्रजकिशोर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।गौर करे उस समय डिटोनेटर में ब्लास्ट होने की वजह का खुलासा नहीं हो सका था।बताते चले की आयुध कारखाने की इमारत संख्या 140 में बम में बारूद भरने का काम चल रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इमारत की छत, दरवाजे और खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। और आज उस घटना के बाद ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एफ-3 सेक्शन में भारी मात्रा में कारतूस में भरा जानेवाला बारूद रखा हुआ था, जिसमें (आज 25.03.2017) शाम 6.20 बजे आग लग गई।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button