देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एक माँ की सोशल मीडिया (फेसबुक) पर गुहार, कोई मेरा किडनी खरीद लो…

महिला का कहना है कि वो उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक मदद की गुहार लगाई लेकिन हर तरफ उसको केवल आश्वासन ही मिलाआगरा-कहते हैं जब हालात बुरे होते हैं तो व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार हो जाता है।ऐसा ही एक वाकया आगरा में सामने आया है जहां एक मां अपनी आर्थिक स्थिति से इतनी अधिक परेशान है कि उसने फेसबुक पर अपनी किडनी बेचने की पेशकश तक कर डाली है।उसने फेसबुक पर लिखा कि जिसको भी गुर्दे की जरूरत हो वो उससे संपर्क कर सकता है।एक बेबस मां अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को पढ़ाने की खातिर अपना गुर्दा बेचने के लिए तैयार हो गई है।यह वह बेबस मां है जिसने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक मदद की गुहार लगाई लेकिन हर तरफ उसको मदद की बजाय केवल आश्वासन ही मिला है।इसके बाद यह बेबस मां पूरी तरह से टूट गई और उसने अपने बच्चों को पढ़ाने की खातिर सोशल मीडिया पर चिट्ठी डाल दी।इसमें लिखा है कि जिसको भी गुर्दे की जरूरत पड़े, वह उससेसंपर्क कर सकता है।यह मामला आगरा के रोहता क्षेत्र का है।यहां की रहनेवाली आरती शर्मा ने फेसबुक पर एक सामाजिक संगठन के द्वारा एक पत्र अपलोड कराया कि वह अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को पढ़ाने की खातिर अपना गुर्दा बेचना चाहती है।आरती शर्मा के पति मनोज शर्मा कुछ समय पहले रेडीमेड कपड़ों का काम करते थे लेकिन अचानक उनका व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया।उसके बाद आरती शर्मा के परिवार पर पहाड़ टूट गया।आरती शर्मा की तीन बेटियां और एक बेटा पास में ही एक इंग्लिश मीडियम में सीबीएसई से पढ़ाई कर रहे थे लेकिन अचानक तीन महीने पहले फीस न भरने के कारण तीनों बेटियों और एक बेटे को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।उसके बाद आरती शर्मा ने पहले स्थानीय स्तर से अधिकारियों के सामने मदद की गुहार लगाई, लेकिन लोकल स्तर से अधिकारियों ने आरती शर्मा की सुनवाई नहीं की।उसके बाद आरती शर्मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ जा पहुंचीं और आरती शर्मा की मुलाकात योगी आदित्यनाथ से भी हो गई।आरती कहती हैं,मैं मुख्यमंत्री जी से मिली थी उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया था कि जल्दी ही मेरी मुश्किलों का समाधान निकल जाएगा लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।ऐसे में मेरे पास कोई भी दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button