ब्रेकिंग न्यूज़

एक नजर दिन भर की खबरों पर…

किशनगंज:-धर्मेन्द्र सिंह, वर्ष 2016 की विदाई व नए वर्ष के आगमन में महज एक सप्ताह शेष है।स्वाभाविक है कि वर्ष भर की कार्य संस्कृति,लक्ष्य व उपलब्धि पर चर्चा लाजमी है।स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्तमान वर्ष में कदम विकास की ओर अग्रसर रहा है।कई योजनाओं में बड़ी उपलब्धि हासिल की है तो कई योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन भी किया है।

दिनभर की खबरों पर एक नजर….

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिमोट से करेगें कटिहार के नवनिर्मित बस पड़ाव का शुभारम्भ …..। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये पुराने बस स्टैंड को बदलकर उदामारखा में किया गया हैं नये बस पड़ाव का निर्माण….।

  • कानपूर-सांप के डसने के बाद घरवालों ने बहा दिया था नदी में,40 साल बाद वापस लौटी ।

  • पीएम मोदी आज समुद्र में रखेंगे शिवाजी की मूर्ति की नींव,पहली बार मंच साझा करेंगे उद्धव । 

  • मुंबईः पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर पर लगा नोटों की हेराफेरी का आरोप, केस दर्ज । 

  • मुंबई पहुंचे नरेंद्र मोदी,छत्रपति शिवाजी की भव्य स्मारक की रखेंगे आधारशीला ।

  • प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में NISM के नए परिसर का उद्घाटन किया,कहा-जल्द सच साबित होगा GST ।

  • पटना-लालू के ज्येष्ठ पुत्र और बिहार के स्वास्थय मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों भगवान की शरण में हैं।वे इन दिनों वृन्दावन में राधे राधे कर रहे हैं।इनके साथ इनके मित्रों की टोली भी वृन्दावन में राधे राधे कर रही है।मंत्री गण दो दिनों से वृन्दावन में भ्रमण कर रहे हैं।तेजप्रताप यादव ने आज श्री बांके बिहारी मंदिर”का दर्शन किया।

  • पटना-बिहार के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पटना साहिब में 5 जनवरी 2017 को दशमेश पिता साहिबश्री गुरु गोविंद सिंहजी का 350 वां प्रकाश पर्व आयोजित होने जा रहा है।प्रकाशोत्सव के साथ ही साहिबे कमाल गुरु गोविंद सिंहजी के 350वें प्रकाशोत्सव का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया।

  • 112 कि०मी० का बनेगा मानव श्रृंखला। प्रत्येक किलोमीटर के लिए 2000 व्यक्ति की जरूरत।कुल ढाई लाख लोग लगेंगे मानव श्रृंखला निर्माण में।मानव श्रृंखला का रूट मुख्यालय स्थित बहादुरगंज मोड़ से एलआरपी चौक बहादुरगंज तक 28 किलोमीटर,बहादुरगंज सीमांत से गलगलिया,ठाकुरगंज,होते हुए जोकि चरघरिया अररिया 84 किलोमीटर का होगा।

  • किशनगंज-सेलटैक्स मे बड़े पैमाने पर फर्जी वारा । ओवरलोड ट्रक का इंट्री जोरो पर,अब कोयला का काला कारोबार जोर पकड़ते,अनिल सिंह,सुनील सिंह,तवरेज आलम,अरसद आलम,संजीव,राकेश सिंह व अन्य लोग शामिल:-सूत्र । एसडीओ किशनगंज मो० सफीक ने तीन दिनों से मचा रखा है हरकंप माफियाओ का नींद गायब,एसडीओ रोज पकड रहे है अवैध कोयला ट्रक,कागजात जाली रहने की सुचना ! फारिंगगोला स्थित लाइन होटलों में जाली (सेलटेक्स/मैनिंग) कागजात बनाने की सुचना:-सूत्र । लगातार केवल सच लाइव तीसरी आँखों से जमाए हुए है नजर,नहीं बच पांएगे माफिया । बहुत जल्द कैमरा में कैद करेगा केवल सच…!  

  • पोठिया-ठाकुरगज सड़कमार्ग पर डॉग पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत,वाहन चालक मौके से फरार।

  • कोशी प्रमंडल का कुख्यात शूटर सोनू सिंह शहमौरा का लाश बरामद,हत्याकर सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के दिनबंदी पंचायत के बाइस आरडी के नजदीक लाश बरामद। 

  • किशनगंज मे कुल कोयले की फार्म 39 है,जिसमे सिर्फ 15 ही फार्म सरकार को टैक्स दे रहा है । 

  • मधेपुरा-बीती रात नाबालिग के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार,पुरैनी थानाक्षेत्र का मामला ।

  • पटनासिटी-रेलवे पटरी के किनारे से दो शव बरामद,स्थानीय लोगों ने दी पटना साहिब जीआरपी को सूचना ।

  • नालंदा-मुखिया शैला देवी के घर पर फायरिंग,हरनौत प्रखंड के बस्ती पंचायत की मुखिया हैं शैला देवी,पुलिस ने फायरिंग से किया इनकार ।

  • पू.चंपारण-महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप,आरोपी पति गिरफ्तार,परसौनी बाजीतपुर की घटना ।

  • सुपौल जीप अध्यक्ष के भाई व एक अन्य की हत्या,पुलिस ने दो शव किया बरामद,बालू के 3 फीट अंदर से मिला शव, परिजनों ने की दोनों की पहचान,एक सहरसा जिले के गंगजला निवासी हिमांशु झा और दूसरा सुपौल जिला परिषद् अध्यक्षा का भाई,जांच में जुटी वीरपुर थाना की पुलिस,मुख्य नहर केनाल के 22 आरडी पर मिले दो शव से इलाके में सनसनी ।

  • पासपोर्ट बनाना हुआ आसान,मां-बाप का नाम देना जरूरी नहीं । 

  • सीबीआई ने स्टिंग मामले में रावत को भेजा समन,26 को पेश होने को कहा ।

  • नोटबंदी पर फिर एकजुट होगा विपक्ष,27 को दिल्ली में जुटेंगे 16 दलों के नेता ।

  • RTI से खुलासा-पीएम के ऐलान से कुछ ही घंटों पहले RBI ने की थी नोटबंदी की सिफारिश ।

  • दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में घना कोहरा,52 ट्रेनें लेट,कई का समय बदला । 

  • किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय करेगा सबसे खराब शिक्षक की घोषणा,फैसले का हो रहा विरोध । 

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को फर्जी हलफनामा केस में मिली जमानत,अगली सुनवाई 7 अप्रैल को । 

  • आमिर खान की ‘दंगल’ ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की है।उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया,’दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है ।

  • पटना-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेईई का फॉर्म भरने में आधार कार्ड को लेकर हो रही दिक्कतों पर छात्रों की दुविधाओं को स्पष्ट किया है।सीबीएसई के अनुसार जेईई का फॉर्म वैसे छात्र भी भर सकते हैं जिनके आधार कार्ड में गड़बड़ी है।

  • 31 जनवरी,2017 तक 500 रुपए के 80 करोड़ नए नोट छाप देगी नासिक करेंसी नोट प्रेस । 

  • नोटबंदी से मरने वालों के परिजनों को अखिलेश यादव ने सौंपे मुआवजे के चैक । 

  • हिमाचल में राहुल गांधी ने कहा-भाजपा ने गरीबों को 3 रुपए का,माल्या को 1,200 करोड़ का लड्डू खिलाया ।

  • दूर होगी कैश की समस्या,तीन गुना बढ़ी 500 रुपये के नए नोटों की छपाई ।

  • मुजफ्फरपुर-राष्ट्रकवि दिनकर अकादमी के तत्वावधान में श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट के सहयोग से कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती का आयोजन किया गया।संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेनीपुरी के साहित्य में बिहार की माटी की खुशबू और उनके समाजवादी चिंतन में मानवता के कल्याण एवं राष्ट्रोत्थान की दृष्टि की झलक मिलती है।

  • मुजफ्फरपुर-लेनिन चौक स्थित वैशाली फूड पार्क का केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने उद्घाटन किया।उन्होंने मिठाई चखी। इस दौरान पार्क के प्रोपराइटर सह भाजपा नेता रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह पहला अनोखा रेस्टोरेंट है,यहां ग्राहक लाइव किचेन का आनंद ले सकेंगे। 

  • मुंगेर-अब प्रसव बाद अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचने वाली महिलाएं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत एएनएम (दीदी) को काल करेंगी।एएनएम फोन पर ऐसी महिलाओं न सिर्फ समस्या सुनेंगी,बल्कि उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श भी देंगी।वहीं,गर्भवती महिलाएं भी फोन के माध्यम से 24 घंटे एएनएम के संपर्क में रहेगी। 

  • अरवल-उत्पाद विभाग की पुलिस ने नेवना,वाजितपुर तथा इमामगंज में छापेमारी कर नशे में धूत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों में पटना जिले के पाली थानाक्षेत्र के छितरपुर गांव निवासी विजय यादव तथा करपी थाना क्षेत्र बव विगहा गांव निवासी विनोद साव बताया जाता है। 

  • अरवल-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर भाजपा समर्थकों ने कल अटल ट्राफी फुटबॉल मैच का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया है।यह आयोजन प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा।भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि प्रथम चक्र का फुटबॉल मैच माली एवं करपी के बीच खेला जाएगा।जबकि दूसरे फेज में औरंगाबाद जिले के गवसपुर तथा गया जिले के चाकंद के बीच मैच का आयोजन होगा। 

  • अरवल-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर धावा में आवश्यक संसाधनों के अभाव के कारण बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जरूरत के अनुसार कमरे उपलब्ध नहीं होने के कारण जमीन पर ही बैठकर पठन पाठन का कार्य संचालित करने की मजबूरी है।विद्यालय में नामांकित 548 बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में कमरे उपलब्ध नहीं हैं।दो कमरों की स्थिति जर्जर रहने के कारण पांच कमरे में ही कक्षा का संचालन होता है।परिसर में खेल मैदान नहीं होने के कारण बच्चों को खेल कूद से वंचित रहना पड़ता है।

  • मुंगेर-शराब का जो हुआ शिकार,उजड़ा उसका घर परिवार,नशा मुक्त रहे बिहार,सुरक्षित रहे घर परिवार।इस स्लोगन के साथ शराबबंदी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए उद्देश्य से लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। समन्वयक अशोक दास के देखरेख में लघु फिल्म का प्रदर्शन प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में हो रहा है।

  • मुंगेर-नोटबंदी के खिलाफ राजद के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर जिला मुख्यालय में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित धरना को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक राजद प्रखंड अध्यक्ष विपिन खिरहरी की आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में हुई।

  • समस्तीपुर-पिछले चार वर्षो से नगर परिषद का कार्य सुचारू रूप से नहीं चला है।पार्षदों ने मुझ पर विश्वास कर जो जिम्मेवारी दी है उस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे।उक्त बातें नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष विश्वनाथ साह ने नप कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक की लंबित योजनाओं को पूरा किया जाएगा।

  • बेगूसराय-घने कोहरे के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद रहा।वहीं दर्जन भर से अधिक ट्रेनें अपने नीयत समय से दो से 12 घंटे तक विलंब से चल रही है।रेल सूत्रों के मुताबिक 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस,15909 अप/15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस,15275 अप/15276 डाउन बरौनी-सहरसा-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस एवं 15097 अप भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद था।

  • बेगूसराय-प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित साक्षरता भवन सभागार में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णुपुर आहोक के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने की। बैठक में अधिकारियों एवं पंचायत में पदस्थापित कर्मियों की मनमानी का मुद्दा छाया रहा।

रिपोर्ट:-टीम केवल सच 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button