देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एक नजर दिनभर की छोटी-बड़ी सभी खबरों पर…

बिहार में बुधवार को दिनभर क्या हुआ।kewalsachlive.in की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस खबर को पढ़ें….

बजट 2017-18- वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पेश किया देश का बजट

3 लाख रुपये की वार्षिक आय पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स

3 लाख से 5 लाख रुपये की आय पर टैक्स की दर अब 5 फीसदी

सस्ता- LED लैंप,सौर पैनल,मोबाइल फोन,माइक्रो ATM

महंगा-चांदी के सिक्के,सिगरेट,तंबाकू,बीड़ी,पान मसाला

  • इस बार आम बजट के साथ ही पेश हुआ देश का रेल बजट ।

  • IRCTC से टिकट बुक कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज ।

  • 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे-वित्त मंत्री ।

  • 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म किया जाएगा ।

  • रेल सेफ्टी के लिए एक लाख करोड़ का फंड आवंटित-वित्त मंत्री ।

  • 500 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी-वित्त मंत्री ।

  • ट्रेनों में मित्र कोच सेवा शुरू की जाएगी-वित्त मंत्री ।

  • बजट 2017-18- देश के बजट से NDA गदगद ।

  • बजट में ग्रामीण विकास और कृषि  क्षेत्रों पर फोकस-राधामोहन ।

  • 2017-18 में राज्यों को कर की ज्यादा हिस्सेदारी मिलेगी-सुशील ।

  • आम बजट का सबसे ज्यादा लाभ बिहार जैसे राज्यों को-सुशील ।

  • गांव,गरीब और किसानों का बजट-नित्यानंद ।

  • बजट देश के आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर-मंगल ।

  • राजनीतिक पार्टी के चंदे में भी कटौती अच्छी बात-पशुपति ।

  • जेटली के बजट को 100 में 100 नंबर-जीतन राम मांझी ।

  • बजट संतुलित और आम आदमी को राहत देनेवाला-चिराग ।

  • बजट 2017-18- महागठबंधन सरकार ने बजट को बताया फेल ।

  • बजट में रेल का सत्यानाश कर दिया गया-नीतीश ।

  • बजट पूरी तरह से फेल,10 में कोई अंक नहीं-लालू ।

  • चंदे के नए नियम से अधिक फायदा नहीं होगा-नीतीश ।

  • बजट सिर्फ औपचारिकता,नया कुछ नहीं-तेजस्वी ।

  • बजट 2017-18- केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी का आरोप ।

  • विशेष पैकेज के नाम पर बिहार को निराशा हाथ लगी-नीतीश ।

  • बजट में बिहार के लिए कुछ खास नहीं-बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ।

  • पटना- पहली बार मैट्रिक-इंटर परीक्षा में शामिल होंगे किन्नर ।  

  • पटना-पंजाब-यूपी में चुनाव प्रचार करने का इरादा नहीं-नीतीश ।

  • पटना-ललित नारायण मिश्र की 95वीं जयंती कल ।

  • पटना-सूबे में धूमधाम से मनाई जा रही बसंत पंचमी ।

  • पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया के ट्रम्प हैं-लालू ।

  • बेगूसराय-जीरो माइल से 400 कार्टन शराब के साथ 2 गिरफ्तार ।

  • बिहार की जनता विशेष पैकेज का इंतजार कर रही थी-अशोक चौधरी ।

  • क्षेत्रीय पार्टी को कौन चंदा देता है,वो अपना देखें-लालू ।

  • सहरसा-पंचगछिया के मुखिया को जान से मारने की धमकी ।

  • सुपौल-पिटाई के विरोध में जिले के डॉक्टरों की हड़ताल ।

  • पूर्णिया -धमदाहा में मां-बेटी ने आग लगाकर की खुदकुशी ।

  • सारण-पानापुर में पुलिस के धंधेबाज को जबरन पुलिस से छुड़ाया ।

  • मधुबनी-खुटौना पुलिस टीम पर हमला,2 पुलिसकर्मी घायल ।

  • औरंगाबाद-भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार ।

  • पटना- दवा कारोबारी को गोली मारने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार ।

  • कटिहार-मुसापुर बाजार के पास बाइक पर पलटा ट्रक,2 की  मौत ।

  • पूर्णिया-बड़हरा में 10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

  • 253 किन्नर परीक्षार्थी में 245 इंटर परीक्षा में होंगे शामिल ।

  • 8 किन्नर परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में भी होंगे शामिल ।

  • कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बीएसईबी की तैयारी जोरों पर ।

  • पटना-सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट शिक्षक भी पढ़ाएंगे ।

  • कई विषयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए दिया निर्देश ।

  • राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को दिया निर्देश ।

  • 300 रुपये दैनिक मानदेय पर शिक्षकों की बहाली का निर्देश ।

  • स्पेशल क्लास देकर बोर्ड परीक्षा की कराई जाएगी तैयारी ।

  • सारण-किसानों ने मढ़ौरा रेल फैक्ट्री निर्माण कार्य को रोका ।

  • रेलवे पर भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी का लगाया आरोप ।

  • बाउंड्री के अंदर 4 एकड़ भूमि का नहीं हुआ अधिग्रहण-किसान  

  • शराबियों और नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई तेज ।

  • बेतिया-10 किलो चरस के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार ।

  • बरामद चरस की कीमत एक करोड़ रुपए ।

  • नरकटियागंज के नंदपुर गांव में SSB की कार्रवाई ।

  • गोपालगंज-विशंभरपुर में कार से 630 बोतल शराब बरामद ।

  • पटना-बिहटा पुलिस ने शराब पीते-बेचते 10 लोगों को किया गिरफ्तार ।

रिपोर्ट-टीम केवल सच 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button