ब्रेकिंग न्यूज़

एक नजर दिनभर की खबरों पर……….

  • केरल-सबरीमाला मंदिर में भगदड़,40श्रद्धालु घायल, 3 की हालत गंभीर ।
    दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी, 37 ट्रेनें लेट ।
  • पासपोर्ट नियमों में बदलावों के बाद सुषमा ने लोगों से मांगा फीडबैक ।
  • यू०पी० से सांसद  व् केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्यूँति का कहना है की भाजपा इस बार चंडीगढ़ के बाद पंजाब व् यू०पी० में भी जीत हासिल करेगी क्योकि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमे पुरषो के साथ साथ महिलाओ को भी बराबर का मौका दिया जाता है इसके इलावा उन्होंने कहा की भाजपा में ही पहली बार केंद्र द्वारा सुकन्या योजना,जन धन योजना व उज्वल योजना जैसी स्कीम चलाई गई है जो की सिर्फ महिलाओ के लिए है और इस बार चंडीगढ़ के बाद यू पी व् पंजाब में भी जीत होगी। 
  • शिवपाल के 175 के जवाब में अखिलेश के 403 प्रत्याशी,चाचा-भतीजे में फिर जंग शुरू ।
  • नई दिल्ली-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए निजी भ्रष्टाचार के आरोपों के मुद्दे पर पार्टी समूचे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही है।इसी कवायद के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा 27 दिसंबर को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करने की चर्चा है।
  • पंजाब भाजपा की महिला मोर्चा की रैल्ली आज पठानकोट में की गई।प्रदेश स्टार की रैली में भाजपा पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष विजय सांपला केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय रहतकार विशेष तोर पर शामिल हुए।रैली के दौरान सभी वक्ताओ की स्पीच का केंद्र चंडीगढ़ भाजपा की जीत का विषय रहा। 
  • समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के कयासों के बीच रविवार शाम पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने तमाम अटकलों को एक झटके में खारिज कर दिया,मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी और पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी ।
  • पटना-पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति का पारा गर्म हो गया।उसने दोनों की जमकर पिटाई की।घटना में पत्नी की मौत हो गई,जबकि उसके साढू की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना पूर्णिया के कसबा थानाक्षेत्र के सब्दुलपूर पंचायत स्थित फतेहपुर में हआ।मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी उपेंद्र ऋषि के घर उसकी पत्नी वीणा देवी का जीजा राजू ऋषि आया था।बीती दोपहर उपेंद्र किसी काम से बाहर गया तो घर में उसकी पत्नी व राजू ऋषि ही रह गए।शाम को जब वह घर आया तो पत्नी व उसके जीजा को आपत्तिजनक हालत में देखा।
  • गया-बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बरंडी गाव वर्ष 2007-08 तक लाल इलाके यानी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सुरक्षित जोन था।गाव से दक्षिण बड़ा मैदान और चारों तरफ जंगल ही जंगल।माओवादियों के लिए यह गाव और मैदान दोनो सेफ जोन हुआ करता था।मैदान में जन अदालत लगाकर अलग-बगल के गाव वालों की फरियाद सुना करते थे। वही कई लोगों को सजाए मौत का फैसला कर इस मैदान को खून से लाल भी किया गया है।
  • किशनगंज-केंद्र व राज्य सरकारे अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में नाबार्ड के माध्यम से ही धरातल पर उतारती हैं,जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों की स्थिति में आíथक,सामाजिक और नैतिक रूप से बदलाव आ सके।इसके लिए जरूरी है कि ग्रामीण इलाके में कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाए।इस दिशा में सीमांचल ग्रामीण विकास मेला ग्रामीणों के जीवन में अवश्य ही बदलाव लाएगा।यह बातें रविवार को विधान पार्षद डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल ने डे-मार्केट स्थित इंटर हाई स्कूल परिसर में नाबार्ड द्वारा लगाए गए सीमांचल ग्रामीण विकास मेला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करने के उपरांत कही।
  • सार्प शूटर सोनू सिंह एवं हिमांशु मिश्रा हत्या काण्ड में छातापुर भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू ‘ समेत कुल 15 लोगों पर वीरपुर थाने में मामला दर्ज ।
  • सुपौल जिला परिषद् की अध्यक्षा रंजू देवी ने 25 दिसम्बर की रात मामला दर्ज करवाया ।
  • वीरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन गोपाल आचार्य एवं हृदयनगर पंचायत की मुखिया बबिता देवी (पति- बिनोद भिंडवार )समेत कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया गया ।24 दिसम्बर को वीरपुर पुलिस ने कटैया 22 आर डी के निकट से जिला परिषद् अध्यक्षा के भाई सोनू सिंह एवं एक अन्य की जमीन में गड़ी लाश को किया था बरामद।
  • पटना-जांच में दोषी पाए गए डॉ0 राजेश कुमार सिंह डॉक्टर पर दवा कंपनी के लिए काम करने का आरोप IGIMS में कैंसर विभाग के HOD हैं राजेश कुमार सिंह ।
  • हाजीपुर-सहदेई थानेदार संजय गौड़ पर कार्रवाई वैशाली एसपी ने कड़ी कार्रवाई करने की कही बात संजय गौड़ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप….।
  • भागलपुर-गाइड बांधपर बना चचरी पुल ध्वस्त नवगछिया और लोकमानपुर के बीच संपर्क टुटा चचरी पुल टुटने से लोगों को हो रही भारी परेशानी ।
  • यूपी-स्कैनर और प्रिंटर की मदद से छाप रहे थे नकली नोट,नेता समेत 3 गिरफ्तार ।
  • स्वराज इंडिया ने राजनीतिक फंड को लेकर AAP को घेरा,दी बहस की चुनौती ।
  • पर्यावरण के लिए कड़ी चुनौतियां पेश करेगा 2017,सरकारों से बड़े एक्शन की उम्मीद ।
  • किशनगंज-बिहार सरकार के पुनर्वास की जमीन को गैर क़ानूनी तरीके से खरीद कर चाय बगान लगाने वाले व्यक्तियो की जमीन की जमाबंदी होगी रद्द।पोठिया प्रखंड के रायपुर धोबिनियाँ में पुनर्वास की जमीन गैर कानूनी तरीके से खरीद कर चाय बागान लगाने के मामले को लेकर रघुनंदन साह पिता अजगवि साह ने राजकरण दफ्तरी पिता जयकरण दफ्तरी के कोशोझड़ी थाना नंo-250के जमाबंदी रद्द करने के लिए ADM किशनगंज को दिया गया था जिसका जमाबंदी रद्दीकरण अभिलेख संख्या 21/2015-16है जिसकी अंतिम सुनवाई 09-01-17को होनी है,वही इस मामले में राजकरण दफ्तरी ने कहा की हमलोग कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।वहीं रायपुर खरखरी के लोगो में जिला प्रशासन के इस पहल को लेकर ख़ुशी का माहोल हैं।
  • किशनगंज विधानसभा अंतर्गत पोठिया के सैठाबाबाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक डाॅ0 जावेद आजाद ने लगभग डेढ करोड़ की लागत से विधालय में भवन निर्माण का शिलान्यास किया इस अवसर पर विधायक ने बच्चों के क्लास में बच्चो के बीच समय बिताया ।
  • किशनगंज- प्रखंड के 33 विद्यालयों में एलपीजी कनेक्शन के लिए राशि आवंटित की गई है,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) ने पत्रांक-976 के माध्यम से जिला आपूíत पदाधिकारी को अवगत कराया है।पत्र के माध्यम से डीपीएम ने सभी मध्य व उत्क्रमित विद्यालयों में धुआंरहित मध्याह्न भोजन योजना संचालित करने को लेकर गैस एजेंसी को निर्देशित करने को कहा है।
  • किशनगंज-बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड व स्टूटेंड क्रेडिट को लेकर बरती जा रही उदासीनता पर जिलाधिकारी ने नाराजगी दिखाई।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बैंक प्रबंधकों की जमकर क्लास ली।उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बैंक शाखाओं में प्रत्येक बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड सह कृषि यंत्रीकरण कैंप लगाया जाए एवं लोगों को इसकी जानकारी दी जाए।इसके साथ ही इसकी सूचना जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जिला कृषि अधिकारी को देने की भी ताकीद की। 
  • किशनगंज-दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत प्रखंड के सीआरसी अलता,धनपुरा,कोचाधामन,बिशनपुर व टेना में चतुर्थ सत्र के अप्रशिक्षित शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण  शुरु हुआ।प्रशिक्षण के पहले दिन एससीआरटी पटना की टीम के द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर अप्रशिक्षित शिक्षकों को कई ¨बदुओं पर जानकारी दिया।
  • कटिहार-रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों की पेंट्रीकार में आइआरसीटीसी द्वारा अधिकृत बोतलबंद पेयजल रेल नीर बेचे जाने के प्रावधान के बावजूद पेंट्रीकार व स्टेशनों पर दूसरे ब्रांड की पानी खुलेआम बेची जा रही है।राजधानी छोड़ अन्य ट्रेनों में रेल यात्रियों को दूसरे ब्रांड की बोतलबंद पानी थमा अधिक मूल्य भी वसूला जा रहा है।रेलवे ने रेल नीर नहीं रहने पर नौ अन्य ब्रांडों की पानी को अधिकृत किया है,लेकिन इस सूची से बाहर के ब्रांडों की बोतलबंद पानी की खुलेआम बिक्री कर जमकर मुनाफाखोरी की जा रही है।कटिहार रेल मंडल में मांग की अपेक्षा रेल नीर की आपूर्ति  की आपूर्ति  कम हो पा रही है।
  • कटिहार-जीविका द्वारा ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार की ओर से ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कल पीडब्लूडी मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। 
  • कटिहार-फलका प्रखंड में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूíत के लिए करोड़ों की लागत से जलमीनार व पाइप लाइन बिछाने का काम तो किया गया।लेकिन यहां आज तक पेयजलापूíत का काम शुरू नहीं हो पाया है।जलमीनार महज शोभा की वस्तु भर बनकर रह गई है। 
  • सुपौल-जेल ब्रेक की बड़ी घटना को ज़ेल कर्मियों ने किया नाकाम,कद्दू के बीच हेक्सा ब्लेड डालकर जेल के अंदर भेजने के प्रयास में एक गिरफ्तार,भेजा गया जेल,वीरपुर उपकारा का मामला।
  • कटिहार-जन अधिकारी पार्टी के संस्थापक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 50वां जन्म दिवस एवं युवा शक्ति का नौवां स्थापना दिवस जाप कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।
  • पूर्णिया-प्रखंड के मोहनी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनी के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लगातार विद्यालय विलंब से आने से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने  विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर जमकर हंगामा किया।
  • पूर्णिया-प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार ने की।बैठक में बीडीओ अरबिंद  कुमार सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्ययोजना की प्रति प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई। 
  • कटिहार-प्रखंड क्षेत्र में जगरनाथपुर पंचायत स्थित नवादा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने किया।जानकारी के अनुसार नवादा से बघवाकोल तक एक करोड़ 77 लाख 9 हजार की राशी से सड़क का निर्माण कार्य होना है।सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
  • कटिहार-जेएनसी उच्च विद्यालय के मैदान में सेमापुर प्रीमियर लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व उपप्रमुख अजय कुमार जेएनसी के प्राचार्य प्रदीप कुमार,प्रेमप्रकाश गुप्ता,सुदामा तिवारी,सूर्यकांत आनंद, जुगनू ने संयुक्त रुप से किया।क्रिकेट लीग का पहला मैच विनोदपुर कटिहार और मकईपुर के बीच खेला गया।मकईपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।मकईपुर की टीम ने 14 ओवर दो गेंद में 130 रन बनाया।जवाबी पारी में विनोदपुर कटिहार की टीम महज 119 रन पर सिमट गई। 
  • औरंगाबाद-सड़क हादसे में शिक्षक की मौत नवीनगर स्कूल में प्रिसिंपल थें अजय सिंह दाऊदनगर के जिनौरिया में NH-98 पर हादसा ।
  • पटना-प्रकाशोत्सव को लेकर उमड़ने लगी भीड़ बाईपास टेंट सिटी में भी रहने लगे कई श्रद्धालु भीड़ के कारण प्रशासन को बंद करना पड़ा गेट….।
  • सीवान-कररूआ में बोलेरो और स्कॉर्पियो में टक्कर JDU जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान गंभीर रुप से घायल ।
  • हाजीपुर-शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण जुरावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी का मामला ।
  • हाजीपुर-बस और कार की टक्कर हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी चौरसिया चौक के पास हुआ हादसा ।
  • मधुबनी-सोने की ईट बताकर ठगी के आरोप में ग्रामीणों ने 3 लोगों को पकड़ा,राजनगर के भगवानपुर गांव का मामला।
  • मधुबनी-पेड़ से टकराया ट्रक,2 घायल चक्का फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रक झंझारपुर थाना के चनौरागंज की घटना गया-300 पाउच देसी शराब के साथ 2 गिरफ्तार सियालदह-जम्मूतवी एक्स0 में GRP की कार्रवाई ।
  • बाढ़-अनुमंडलीय अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज,अस्पताल में मरीजों को नहीं मिला कंबल,विभाग उदासीन ।
  • पटनासिटी-सिपाही से बाइक लूटकांड में गिरफ्तारी 1 अपराधी गिरफ्तार,एक पिस्टल,कई कारतूस बरामद देर रात दीदारगंज के पास फोरलेन पर लूटी थी बाइक ।
  • नालंदा और समस्तीपुर में STF का छापा 12 हजार बोतल विदेशी शराब की बरामदगी ।
  • हाजीपुर-प्राचिन पातालेश्वर मंदिर में चोरी चोरों ने मंदिर में रखा दान-पेटी उड़ाया ।
  • सीवान-जेडीयू के ज़िला अध्यक्ष राजेश्वर चौहान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल।स्कार्पियो और बलोरो में हुई टक्कर।पटना रेफर,घटना बीती देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करूआ की।
  • कटिहार-कलाई फसल की लूट को लेकर फायरिग दबंगो ने की कई राउंड फायरिंग 2 पिस्टल और 8 ज़िंदा कारतूस बरामद बरारी थाना के दियारा इलाके की घटना ।
  • पटना-लालू के बयान पर राधामोहन का पलटवार ‘लालू जी नोटबंदी को लेकर परेशान क्यों हैं?…’ ‘ऐसा तो नहीं कि कहीं दाल में काला है….’
  • गोपालगंज-4किलो चरस बरामद,तस्कर फरार रेल पुलिस ने जब्त किया चरस गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्स0में जांच के दौरान मिला चरस ।
  • कैमूर-अपहृत बच्चे की निर्मम हत्या खंडहर में रखे अलमारी से पुलिस ने शव किया बरामद अपराधियों ने हत्याकर शव को खंडहर में छिपाया था ।
  • गया-महिला ने आग लगाकर की खुदकुशी डुमरिया के मंझौली बाजार की घटना घटना की जांच में जुटी पुलिस ।
  • पटनासिटी-बाइपास स्थित टेंट हाउस का निरीक्षण केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने किया निरीक्षण रामकृपाल यादव ने लंगर में भी सेवा दिया ।
  • बक्सर-पुराना भोजपुर में अधिग्रहित भूमि की मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-84 जाम,बक्सर में कई दिनों से जारी है आंदोलन ।
  • पटना-शिक्षामंत्री अशोक चौधरी दिल्ली रवाना गो,एयरवेज की फ्लाइट से हुए रवाना ।
  • पटना-प्रकाशोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी डॉग और बम स्क्वॉयड की टीम ने खंगाला पटना जंक्शन पर लोगों और हर सामानों की जांच ।
  • रोहतास-सदर अस्पताल में डॉक्टर की गुंडागर्दी गुर्गे को बुलवाकर मरीज और परिजनों को पीटा घटना से नाराज परिजनों का हंगामा ।
  • भागलपुर-डेजनीलैंड मेला पर प्रशासन की रोक प्रबंधक पर बिना मंजूरी मेला लगाने का आरोप डीएम के निर्देश पर नगर आयुक्त की कार्रवाई ।
  • कटिहार-जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में फलका थाना परिसर में शस्त्र और अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन किया गया।पहले दिन लाइसेंस प्राप्त 21 लोगों ने अपने शस्त्र व अनुज्ञप्ति का सत्यापन कराया।भौतिक सत्यापन का कार्य थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी व अंचलाधिकारी जगन्नाथ चौधरी द्वारा किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि कल तक शस्त्र व लाइसेंस की जांच नहीं कराने वाले शस्त्रधारकों का लाइसेंस रद करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
  • रिपोर्ट:-टीम केवल सच ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button