देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एक अप्रैल से बंद हो जाएंगे 35 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय संबद्ध विद्यालय में पढ़ेंगे बच्चे, भूमिहीन और भवनहीन हैं सभी विद्यालय

जिलेके 35 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का अस्तित्व एक अप्रैल से समाप्त हो जाएगा।ये सभी भूमिहीन और भवनहीन विद्यालय हैं।इसको नजदीक के प्राथमिक अथवा मध्य विद्यालयों के साथ संबद्ध कर संचालित किया जा रहा था।इन विद्यालयों के एक किलोमीटर की परिधि में ही संबद्ध विद्यालय स्थित है।बंद होने वाले विद्यालयों में…

कसबा प्रखंड के…

  • प्राथमिक विद्यालय कमरैली,
  • प्रा०वि० गेरुण टोल,
  • प्रा०वि० लागन मुसहरी,
  • प्रा०वि० दरगाहटोल,
  • प्रा०वि० नोनियाटोल,
  • धमदाहा प्रखंड में…
  • प्रा०वि तुरहा टोल
  • प्रावि नवटोलिया कुकरौन
  • प्रा०वि० जामुन टोल ईटहरी,
  • प्रा०वि० मुंगेरिया टोल,
  • प्रा०वि० विष्णुपुरिया टोल,
  • प्रा०वि० मेहता टोल अमारी,
  • प्र०वि० रामधान मुसहरी,
  • प्रा०वि० पासवान टोल चंदरही,
  • प्रा०वि० कबड़बद्धा,
  • प्रा०वि० मोटिया हटिया टोल,
  • बीकोठी प्रखंड में…प्रा०वि० सहसौल मुस्लिम,

बनमनखी प्रखंड में…

  • प्रा०वि० मिलिकटोल नौलखी,
  • प्रा०वि० गुणेश्वर नगर नवटोलिया,
  • प्रा०वि० रेलवे कॉलोनी,
  • प्रा०वि० बाल्मिकीनगर,
  • प्रा०वि० रहमतनगर,
  • बायसी में प्रा०वि० पूरब टोला बकहरिया,

प्रा०वि० डीहा, रुपौली में प्रा०वि० बजरंगबली टोला, प्रा०वि० तिरसीटोल टीकापट्‌टी, प्रा०वि० पासवान टोला टीकापट्‌टी, प्रा०वि० फुलकिया, प्रा०वि० मुसहरी टोल हरनाहा, प्रा०वि० किरानी टोल,

पूर्णिया सदर में…

प्रा०वि० करुणाबाड़ी, प्रा०वि० कालीस्थान सिटी, प्रा०वि० नागेश्वर बाग खुश्कीबाग, प्रा०वि० मेला ग्राउंड, प्रा०वि० ठाकुरबाड़ी ततमाटोली और भवानीपुर प्रखंड में प्रा०वि० रहमत गंज शामिल हैं।

बीईओ को पत्र जारी कर क्रियान्वयन के दिए गए हैं निर्देश विभाग द्वारा जिले के 35 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को एक अप्रैल से बंद करने का आदेश हुआ है।इसका संचालन पहले से संबद्ध विद्यालयों में होगा।इस संबंध में संबंधित बीईओ को पत्र जारी कर इसके क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है।मालुम हो की डीपीओ एसएसए, रतीश कुमार झा, का कहना है की बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। 35 विद्यालयों में सबसे ज्यादा धमदाहा प्रखंण में 10, रुपौली में छह, कसबा, बनमनखी और पूर्णिया सदर में पांच-पांच, बीकोठी में एक, बायसी में दो और भवानीपुर में एक विद्यालय है।पूरे बिहार में इस तरह के कुल 1773 विद्यालय हैं।अब इन विद्यालयों का संचालन पहले से संबद्ध विद्यालय में होगा,जो भूमि और भवनयुक्त है।बंद होनेवाले विद्यालय के बच्चों का नामांकन भी संबद्ध विद्यालय में होगा।वहीं शिक्षक इकाई को भी उसी विद्यालय में सम्मिलित कर दिया गया है।नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के विद्यालय शिक्षा समिति को विघटित करते हुए संबद्ध प्राथमिक/म०वि० के शिक्षा समिति को संपूर्ण विद्यालय के संचालन की जिम्मेवारी दी गई है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button