अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एक्सिस बैंक के कैश भेन से शराब की तस्करी करते हुए 05 शराब तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ के निर्देशानुसार मद्ध निषेध अभियान,दुर्गा पूजा एवं मोहरर्म को लेकर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दिनांक-27-09-17 को समेकित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक्सिस बैंक,अररिया के कैश भेन नं0-WB-41 E-3114 से 08 बोतल Royal Stage (प्रति बोतल 750 एम0एल0) एवं 03 पाउच मैगडब्ल रम (प्रति पीस 180 M.L) कुल-06 लीटर 540 एम0एल0 विदेशी के साथ उपरोक्त 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार सभी व्यक्ति प्रिमियर बिजीलेंस सिक्युरेटी प्राइवेट के 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता…

  • अशोक कुमार दुबे पिता केदारनाथ दुबे साकिन-दुबौली,थाना-पीरपैंती,जिला-भागलपुर।
  • चंदन कुमार पिता स्व0 केदार कुवॅर साकिन-सुरापाड़ टोला वार्ड नं0-01,थाना-मनिहारी,जिला-कटिहार।
  • सुशील कुमार यादव पिता स्व0 अनिल यादव साकिन-अररिया आर0एस0,थाना-आर0एस0,जिला-अररिया।
  • ओम प्रकाश सिंह पिता स्व0 सुखदेव सिंह साकिन-दोकड़िया,थाना-अररिया,जिला-अररिया।
  • नरेश कुमार सिंह पिता सकलदेव सिंह साकिन-मझगामा,थाना-जोकीहाट,जिला-अररिया।

बरामदगी :-

  • एक्सिस बैंक, अररिया का कैश भेन गाड़ी नं0-WB-41 E-3114
  • 08 बोतल Royal Stage विदेशी शराब (प्रति बोतल 750 M.L)
  • मैगडब्ल रम 03 पाउच विदेशी शराब (प्रति पीस 180 M.L)
  • 12 बोर का 01 गन (एस0बी0बी0एल0) लाईसेन्स नं0-1392/12
  • 12 बोर का 01 गन (डी0बी0बी0एल0) लाईसेन्स नं0-23840A/9
  • जिन्दा गोली (12 बोर का) 32 पीस।
  • 3140/- रूपया नगद।
  • पाॅच (05) मोबाईल।
  • कैश बाॅक्स (खाली) 07 पीस।

कर्मचारी है,जो एक्सिस बैंक अररिया एवं फारबिसगंज के लिये कार्य करते थे।आपको बताते चले की शराबबंदी के बाद तस्कर शराब तस्करी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं।बुधवार को एक्सिस बैंक की कैश वैन से बायसी पुलिस ने आठ बोतल व तीन पाउच शराब जब्त की है।यह बरामदगी दालकोला चेक पोस्ट पर की गई।मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।पुलिस ने शराब के साथ कैश वैन, प्रीमियम विजीलेंस सिक्योरिटी प्राइवेट गार्ड के दो लाइसेंसी गन, दो मोबाइल फोन और सात कैश बॉक्स जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपितों के पास से 3,140 रुपये भी बरामद किए गए हैं।एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि त्योहारों को लेकर जिले में सघन वाहन जांच कराई जा रही थी।इसी सिलसिले में शराब बरामद की गई।इस दौरान दो गार्डो व तीन अन्य कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने बताया कि सभी आरोपित अररिया से डब्ल्यू-41ई-3114 नंबर कैश वैन से एक्सिस बैंक करेंसी चेस्ट में पैसा जमा कराने सिल्लीगुड़ी गए थे।वापस आने के दौरान वैन में शराब रख ली।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों गार्डो की बंदूक के लाइसेंस की जांच कराई जा रही है।

दूर्गा पूजा एवं मोहरर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में निकाला फ्लेग मार्च…

पुलिस अधीक्षक, सहायक खजाॅची थाना का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पूजा आयोजक को निर्देश दिये कि पूजा एवं मेले के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिये अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाये। जिससे महिलाओं को कोई कठिनाई नहीं हो। दुर्गा पूजा एवं मोहरर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में 

फ्लेग मार्च निकाला गया।फ्लेग मार्च में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल थानाध्यक्ष सहायक खजाँची, थानाध्यक्ष मरंगा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,दंगा नियंत्रण बल,जिला सशस्त्र बल तथा बिहार सैन्य पुलिस बल मौजूद थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button