देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एआईएडीएमके नेता शशिकला को जेल में मिल रही वीआईपी सुविधाओं का खुलासा करनेवाली कर्नाटक की डीआईजी जेल डी०रूपा का ट्रांसफर….

एआईएडीएमके नेता शशिकला को जेल में मिल रही वीआईपी सुविधाओं का खुलासा करने वाली कर्नाटक की डीआईजी जेल डी.रूपा का ट्रांसफर कर दिया गया है।उन्हें अब ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।डी.रूपा ने पुलिस महानिदेशक (जेल) एच०एस० सत्यनारायण राव को एक रिपोर्ट सौंपी,जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।उनके लिए एक विशेष रसोईघर तैयार किया गया है और इस तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस सुविधा को देने के बदले वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने दो करोड़ रुपए की रिश्वत ली।डी०रूपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं।इससे पहले रूपा 13 साल पहले उस वक्त भी सुर्खियों में आईं थी जब मध्यप्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार करने के लिए वह कर्नाटक के हुबली शहर से भोपाल आ गई थी।शूटर,डांसर और दबंग अफसर हैं रूपा…।

  • बीए के दौरान यूनिवर्सिटी टॉपर रही रूपा शार्प शूटर रहीं हैं।
    रूपा ने एनसीसी में रहते हुए ‘ए’,’बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट पाए।
    भरतनाट्यम और हिन्दुस्तानी संगीत में भी महारत हासिल है।
    वे गडग और यादगिर जिले की एसपी रह चुकी हैं।

आपको बताते चले की 2000 की बैच की आईपीएस ऑफिसर डी०रूपा का बचपन कर्नाटक के दावनगिरी शहर में बीता।उन्होंने बेंगलुरु की डीसीपी रहते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के काफिले से बिना परमिट चल रहे पुलिस वाहनों को हटाने का आदेश दिया

था।2000 की बैच की आईपीएस ऑफिसर डी रूपा का बचपन कर्नाटक के दावनगिरी शहर में बीता।इस घटना की आम लोगों से लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को निंदा कर रहे हैं। रूपा को ये सजा जेल में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर मिली है और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रूपा के ट्रांसफर का फरमान सुना दिया है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button