देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी…

उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। बालूमाथ प्रखंड के एक दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरूषो ने भूमिहीन रहने से संबंधित आवेदन देकर उपायुक्त से गांव के ही चरकी टोंगरी में भूमि दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी कर सभी जीविकोपार्जन करते हैं। भूमिहीन होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सूची में नाम होने के बावजूद आवास से वंचित हो जायेंगे। इसपर उपायुक्त ने बालूमाथ अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे महिला पुरूष एसटी एवं एससी के अंतर्गत आते हैं, उन सभी को चिन्हित कर अतिशीघ्र भूमि बंदोबस्त करायें।साथ ही लातेहार, एसडीओ को भी इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मनिका निवासी लाभुक अमरेन्द्र यादव ने कूप निर्माण में बकाये राशि का भुगतान कराने की गुहार लगायी। इसपर उपायुक्त ने कहा कि लाभुक का पैसा बकाया नहीं रहना चाहिए। साथ ही मनिका बीडीओ को बकाये राशि का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के डुरूआ निवासी मनोज यादव ने आवेदन देकर खाता संख्या 32 के जमीन का जांच कराने की गुहार लगायी।इसपर उपायुक्त ने लातेहार सीओ को

जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सर्वोदय विद्यालय शिवाटोली, चंदवा के प्राचार्य सह संस्थापक प्रकाश मिंज ने आवेदन देकर भाई पर तीन कमरा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए खाली कराने की मांग की। इसपर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के नावागढ़ निवासी लवकेष प्रसाद ने पत्नी की मृत्यु होने की जानकारी देते हुए आवेदन देकर आगामी लोक अदालत में स्टेट बैंक के अंतर्गत कराये गये बीमा राशि को दिलाने की मांग की। इसपर उपायुक्त ने सिनियर बैंक मैनेजर को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जनता दरबार में मुआवजा,राशन कार्ड, वृद्धापेंशन एवं विकलांगता पेंशन के कई मामले आये।इन आवेदनों पर उपायुक्त ने गंभीरत से कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही दिया।जनता दरबार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक मौजूद थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button