ब्रेकिंग न्यूज़

ओ इसी पेपर से खिलवार करते है राजस्व का…? इंट्री माफिया और कोयला माफिया में हरकंप,रोज पकड़ा रहा कोयला ट्रक…

किशनगंज,03.01.2017 अपडेट धर्मेन्द्र सिंह,बताते चले की केवल सच लाइव डाट इन लगातार इंट्री माफिया और कोयला माफिया एवं सेल टेक्स विभाग से कर चोरी कर सरकार का खजाने पर जो दिन दहारे डाका डाला जा रहा है का प्रकाशित करते आ रहा है। फिर भी विभाग कोई कारवाई नहीं कर माफियाओ का मनोबल बढ़ता ही जा रहा।आपको बतादे की CHAUDHARY TRADERS,ganghar ghosh BAISI,purnea-854315 (bihar) TIN NO-10497392082 है।का रसीद मिला है,बताया जा रहा है की फ्रिंगगोला स्थित लाइन होटलों में माफियाओ द्वारा बनाया जाता है और  ट्रक ड्राइवर से रुपए लेकर ये जाली रसीद दे दिया जाता है जिससे सेलटेक्स का कर चोरी बहुत ही आसानी से हो जाता है।ये धंधा काफी दिनों से किशनगंज जिला में फल-फुल रहा है।अभी भी आप ऍनएच-31 पर देख सकते है की धरल्ले से ओवरलोड ट्रक पार किया जा रहा है,जिसमे दो चार इंट्री माफिया भी अपना कार्य में लगे दिख सकते है।लाइन होटल वाला नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया की गुंडा बदमास है कौन जाएगा वो लोगो से मुह लगने…? पर सवाल यहाँ यह है की,रोज-रोज जो सरकारी खजाने पर डाका डाला जा रहा है,ये डाका डालना कब तक चलेगा…? लोग जानना चाह रहा है ?आखिर क्या राज है जो प्रसाशन कारवाई करना नहीं चाहता…? केवल सच राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका में लगा-तार नाम व फोटो सहित प्रकाशित किया गया इंट्री माफियाओ का एवं कोयला माफियाओ का और गौर करे जब तक माफियाओ पर विभाग कारवाई नहीं करता तब तक हरेक अंक में माफियाओ का नाम व अधिकारियो का नाम का प्रकाशित केवल सच करता रहेगा।केवल सच भी देखना चाहता है की कब तक विभागीय अधिकारियो का कुंभकरणी नींद खुलेगा और कारवाई होगा तब तक इन्तजार में है केवल सच….

कोयले के काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। दिनाक:-21.12.2016 को असम से बिहार व यूपी ले जा रहे कोयले की खेप किशनगंज एसडीओ मो.शफीक द्वारा पकड़े जाने से हड़कंप मचा हुआ है।सभी पांच ट्रकों को जब्त करने के बाद शुक्रवार को खनन पदाधिकारी मतीउर्रहमान के लिखित शिकायत पर सदर थाना में कांड संख्या 576/16 दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय के अनुसार मामले में अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है लेकिन गाड़ी मालिक,ड्राइवर और कोयले की खरीद बिक्री करनेवालों को प्राथमिकी में शामिल किया गया है।थानाध्यक्ष के अनुसार जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि गाड़ी मालिक और कोयले के व्यापारी कौन हैं,साथ ही ड्राइवर का नाम भी पता चल पाएगा।मंगलवार रात एसडीओ मो शफीक के द्वारा कोयला लदे पांच ट्रक को जब्त किया गया था।खनन पदाधिकारी मतीउररहमान को इसकी जानकारी दी गई।इसी बीच ट्रक ड्राइवर व खलासी गाड़ी के कागजात लेकर फरार हो गये।मालुम हो की एसडीओ किशनगंज मो० सफीक ने कोयला माफियाओ और ओवरलोड इंट्री माफियाओ का नींद उड़ा हुआ है बताते चले की एसडीओ ने दिनाक:-23-12-2016 को 14 ट्रक को पकड मीनिंग डिपार्टमेंट के हवाले किया जो किशनगंज ब्लाक में सभी 14 ट्रको को पार्क किया गया है,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंट्री माफिया और कोयला माफिया जो परिवहन विभाग का और सेलटेक्स विभाग का राजस्व का चुना लगाता है ।सूत्र कहता है की अरसद आलम,संजीव व इनके साथी ओवरलोड ट्रक और कोयला गाडी आर पार कराने में संलिप्त है ।प्रसाशन को इस पर विचार करना चाहिए ताकि राजस्व का चुना ना लगे ।

ये कोयला ट्रक का नंबर जो पकराया है…

BR06GA-4347, BR06GA-5147, NL01K-0138, AS09AC-0464

UP22T-4819, JH02AJ-6419, WB41E-4152, BR04T-2421, HR66-8971,

HR55P-8765, UP22T-5094, NL02K-2522, WB73B-5420, WB73B-4658     

प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन चलाकर तीन दिन के अंदर कोयला व बेडमिसाली लदे 25 ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया। एसडीएम मो.शफीक के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।पुलिस कोयला लदे 20 ट्रक व बेडमिसाली लदे पांच ट्रक को जब्तकर उसके मालिक की तलाश में जुटी हुई है।बताया गया कि इन ट्रकों को असम से बिहार व यूपी ले जाया जा रहा था।इनमें से पांच ट्रक के मालिकों पर शुक्रवार शाम सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था जबकि शेष 20 ट्रक में से 15 ट्रक प्रखंड परिसर में व पांच ट्रक को पुलिस लाइन में जब्त कर रखा गया है।सीओ रमण कुमार सिंह के अनुसार खनन विभाग को सूचित किया गया है।

इस धंधे में कई सफेदपोश नेता और माफिया संलिप्त है।मालुम हो की फारिंगगोला स्थित लाइन होटलों में गुप्त रूप से बनाया जाता है है ये जाली पेपर जिससे सरकार का राजस्व पर सीधे डाका है।

खनन पदाधिकारी के सूचना पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।दरअसल,कोयले के इस खेल में कई सफेदपोश शामिल हैं।प्रशासन को झांसे में रखने के लिए बड़े खिलाड़ी सिलीगुड़ी व दालकोला में बैठकर संचालन करते हैं और गुर्गे किशनगंज व दालकोला में सक्रिय रहते हैं।हाल के दिनों में कोयला के काले धंधे में इंट्री माफिया के गठजोड़ से नए खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं।पुराने और नए धंधेबाजों के बीच शह और मात का खेल चल रहा है।इस मामले में एसडीएम ने भी साफ किया कि किशनगंज शहर में कोयले का अवैध कारोबार बीते कई वर्षों से चला आ रहा है।फर्जी नाम पते पर चल रहा यह कारोबार काफी फल फूल रहा है।एसडीएम मो०शफीक ने यह भी कहा कि जिले में 39 लोगों ने कोयले का फार्म खोल रखा है।इनमें से सिर्फ 15 टैक्स दे रहे हैं व बाकी 24 टैक्स चोरी कर रहे हैं।प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ रमण कुमार ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार रात हमलोगों ने 12 ओवरलोडेड ट्रक जब्त किया।इसके अलावा बीते तीन दिनों में कुल 25 ट्रक जब्त किए गए हैं।इन ट्रकों के मालिकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

POSTED BY:-धर्मेन्द्र सिंह DECEMBER 16,2016

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button