देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इंट्री का मास्टर माइंड है तवरेज और अरसद….बिहार, बंगाल में रोज हो रहा कोयला, कंकर, पत्थर, का खेल…

एनएच 31 पर इंट्री माफिया पर नकेल कसने के लिहाज से की गई पुलिस कार्रवाई के बाद ओवरलोड ट्रक चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दालकोला स्थित कोयला माफिया तवरेज आलम व उसका चमचा अरसद जो बिहार बंगाल में धरेल्ले से इंट्री का खेल को अंजाम दे रहा है।यहाँ तक की ट्रक चालको को इंट्री के नाम पर कार्ड भी दे रहा है,जिस पर कोड व नंबर लिखा रहता है कहा जाता है की कोई भी पकडे तो उसे यह कार्ड दिखला देना है।यहाँ तक की सेल-टेक्स के साथ भी खिलवार किया जा रहा है जाली कागजात बनाकर ट्रक चालको से मोटी रकम ले खुले आम घूमता है बताया जाता है की सुबह में तवरेज आलम का कोयला गाडी किशनगंज हलिम 

  

अरसद

चौक होते हुए बहादुरगंज के रास्ते जाता है।और शाम को 5 बजे से पूरी रात तक जब की ब्लाक चौक स्थित वेरियल है और पर पांच छ: गार्ड भी रहते है पर वो गार्ड सिर्फ लोगो को दिखाने के लिए लगाया गया है।नहीं तो अब तक क्यों नहीं की गई कारवाई ? सूत्र कहता है की तवरेज आलम और अरसद नामक व्यक्ति खुले आम कहते घूमता है की किशनगंज में कोई मेरा काम बंद नहीं कर सकता क्यों की सभी को मैंने सेटिंग कर रखा है पर सच्चाई क्या है यह 

तवरेज आलम

तो विभाग ही बता पायेगा की इतना कराई से ड्यूटी करने के वावजूद भी कोई रिजल्ट नहीं आ रहा इसमें क्या राज हो सकता है…? गौर करे तो कारवाई के नाम पर खाना पूर्ति हो बात अलग है पर दिन-दहारे जो ऍनच-31 किशनगंज में ओवरलोड ट्रक बालू, गिट्टी, सीमेंट, कंकर, बेड्मिशाली, आदि ये सब कब तक चलेगा…?आप को बताते चले की ओवरलोड ट्रक का खेल जो बिन पूंजी का धंधा है इसे इंट्री माफिया तवरेज और उसके चमचे द्वारा खुले आम किया जा रहा है जिससे राजस्व पे सीधे डकैती है यही सब को देखते हुए कांग्रेस के लोक प्रिय विधायक डा० जावेद आजाद ने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान जिले में ओवरलोड गाडियों के गोरख धंधे का मामला जोरदार तरीके से सदन में उठाया।विधायक ने सत्र के दौरान कहा कि जिले में कई भ्रष्ट अधिकारीयों के मिली भगत से इंट्री का गोरख धंधा बिहार व बंगाल सीमा पर वे-रोकटोक चल रहा है।जिस से सरकार को महिने में करोड़ों करोड़ का राजस्व नुकसान के साथ साथ जिले की सड़क जल्द ही जर्जर हो जा रही है।सरकार जल्द चेक पोस्ट का निर्माण कर इट्री के गोरख धंधे पर लगाम लगाए।आप को बताते चले की किशनगंज में इंट्री का खेल कभी नहीं होगा खत्म।क्योंकि इस खेल में किशनगंज के कुछ ऑफिसर के साथ साथ सफ़ेद पोस कुछ नेता भी शामिल है।लेकिन कांग्रेस के लोक प्रिय विधायक डाo जावेद ने आवाज उठाई है हम चाहते है इंट्री का खेल खत्म हो।और संलिप्त अधिकारियो पर उचित कार्रवाई हो जो राजस्व का क्षति पहुचाने में माफियाओ का सहयोग किया।विधायक जी की अच्छी पहल पर किशनगंज वासियो ने स्वागत किया है…।आखिर तवरेज आलम व उसके गुर्गे पर कब तक शिंकजा कसेगी प्रसाशन…? जो खुलेआम जिला प्रसाशन के नाको तले ओवरलोड कोयला गाडी का खेल खेलकर सरकारी राजस्व का क्षति पहुंचा रहा है ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button