अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इंटरसिटी एक्सप्रेस में लूटपाट, ट्रेन में नहीं थी एस्कॉर्ट टीम…

बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से ट्रेन को निशाना बनाया है।हथियारबंद अपराधियों ने डाउन भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी गाड़ी को निशाना बनाते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।गाड़ी की दो चेयरकार बोगी में बदमाशों ने हथियार के बल पर रेल यात्रियों से लाखों की लूटपाट की।पीड़ित यात्रियों के मुताबिक आधा दर्जन की संख्या में यात्रियों को लूट के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया गया।इस दौरान महिलाओ के साथ भी अपराधियों ने अभद्र व्यवहार और छेड़खानी भी की गई।जिस वक्त लूटपाट की ये घटना हुई उस वक्त ट्रेन में स्कॉट गार्ड भी मौजूद नहीं थे।गाड़ी संख्या 13402 डाउन भागलपुर दानापुर इंटरसिटी जमालपुर-किउल रेलखंड के बीच कजरा स्टेशन ग्यारह बजे रात में पहुंची।जैसे ही ट्रेन खुली डब्बे में पहले से घात लगाये बदमाशों ने बोगी में हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की।बदमाशों ने यात्रियों को हथियार का भय दिखाकर पर्स में रखे रूपये,मोबाईल के साथ सोने के चेन वगैरह छीन ली।यात्रियों से लूटपाट करने के बाद बदमाश अभयपुर स्टेशन से पहले गाड़ी के धीरे होते ही उतर गये।इस घटना की जानकरी मिलते ही जमालपुर रेल प्रसाशन में हडकंप मच गया।यात्रियों ने बताया कि बदमाशों की संख्या 9-10 की संख्या में थी।सभी के पास हथियार देशी कट्टा,पिस्टल और चाकू थे।यात्रियों के मुताबिक जब अभयपुर स्टेशन पर उनलोगों ने अधिकारियों को आपबीती सुनाई तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी जिसके बाद वो लोग उसी ट्रेन से जमालपुर आ गये।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

ट्रेन पैसेंजर्स को खतरे में देखकर वह पास के गेटमैन के पास पहुंचा और फिर सारी बातें बताई…।

kewalsachlive.in| Last Modified-Dec 18,2017,01:35 PM IST

12 साल के भीम ने बचाई ट्रेन के पैसेंजर्स की जान…

अज्ञात अपराधियों ने मटिहानी थानाक्षेत्र के उमाकांत सिंह को निशाना बनाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी…

दवा घोटाले की जांच सीबीआई को क्यों नही सौंपी जाये:-हाईकोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button