अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला नेपाल के एक गिरोह का जिला पुलिस ने किया उदभेदन…

दरभंगा शहर में लगातार आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला नेपाल के एक गिरोह का जिला पुलिस ने शनिवार को उदभेदन कर लिया।गिरफ्तार किए गए चार सदस्यों में दो नेपाल के रहने वाले हैं,शेष सीतामढ़ी जिले के।इस गिरोह के सदस्य नेपाल व सीतामढ़ी से दरभंगा आकर घटना को अंजाम देने का काम करते थे। गिरफ्त में आया एक सुनील कुमार चौधरी नेपाल के महतौरी जिले के जलेसर थानाक्षेत्र स्थित बेजलपुरा गांव निवासी रामनंदन चौधरी का पुत्र है।दूसरा मुकेश कुमार महतो उसी थानाक्षेत्र के ओहरी बाजार निवासी फुटगेन महतो का पुत्र है।तीसरा राजा कुमार सीतामढ़ी जिले के बेला थानाक्षेत्र के राजनगर नारंग निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र है।चौथा अमरेश कुमार रीगा थाना क्षेत्र के राम नगरा गांव निवासी किशोरी सहनि का पुत्र है।इन लोगों के पास से दरभंगा से चोरी की गई तीन बाइक, दस मोबाइल के अलावा मास्टर की, चाकू, हथौड़ा, पेचकस, प्लास, चीन का एक नोट सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस गिरोह का तार उत्तर बिहार से लेकर नेपाल तक जुड़ा है।उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य तीन सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।इस गिरोह के सदस्य 15 दिनों के अंदर यहां से आठ बाइक को उड़ाकर नेपाल में बेचने का काम किया है।साथ ही आधा दर्जन घर से लाखों रुपये का सामान भी चोरी किया है।गिरोह के उदभेदन को लेकर उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात नेपाल के रहने वाला सुनील कुमार चौधरी व मुकेश कुमार महतो ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भेरोपट्टी गांव में एक घर को निशाना बनाया।वहां से एक होंडा साइन बाइक बीआर07एल- 9714,चार मोबाइल, रुपये व दो गैस सिलेंडर सहित कई सामान चोरी कर फोर लेन से सीतामढ़ी के लिए रवाना हुआ।लेकिन, दोनों को मब्बी ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने गस्ती के दौरान दबोच लिया।उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान मुकेश कुमार महतो ने एक सिपाही को फाइटर से वार कर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।इसके बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।उसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी में छापेमारी की गई।जहां से दरभंगा से लूटी गई दो बाइक सहित राजा कुमार व अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि यह गिरोह यहां से गाड़ी को लूटकर पहले सीतामढ़ी ले जाता था।वहां फर्जी कागज बनाने के बाद उसे नेपाल ले जाकर बेच देता था।छामेमारी में तकनीकी सेल के अवर निरीक्षक दीलीप कुमार पाठक,सदर थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button