देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आतंकी से एनकाउंटर का विरोध 3 की मौत, पथराव में 24 जवान घायल…

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में सोमवार को एक आतंकी से सिक्युरिटी फोर्सेस का एनकाउंटर करीब 10 घंटे चला।इसमें आतंकी मारा गया।वहीं, एक जवान गोली लगने से जख्मी हो गया।सिक्युरिटी फोर्सेस जब एनकाउंटर कर रहे थे, तभी बड़ी तादाद में लोकल लोगों ने प्रोटेस्ट कर दिया।उन्होंने जवानों पर जमकर पथराव किया। इस पथराव में 24 जवान घायल हो गए।पथराव के बाद फोर्सेस की जवाबी फायरिंग में तीन लड़कों की मौत हो गई।17 घायल हो गए।एक पुलिस अफसर ने बताया,सिक्युरिटी फोर्सेस ने चदूरा के पास ऑपरेशन कर रही थी।उन्होंने इलाके को घेरा हुआ था।उन्हें वहां आतंकी के होने की सूचना मिली थी।अचानक से आतंकी की तरफ से गोलीबारी होने लगी।फोर्सेस ने भी जवाबी कार्रवाई की।फायरिंग के दौरान बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी वहां आ गए।उन्होंने फोर्सेस पर पत्थर चलाना शुरू कर दिए।फोर्सेस पर पथराव कर रही भीड़ में कई यूथ भी शामिल थे।हालात को संभालने के लिए फोर्स को फायरिंग करनी पड़ी।जाहिद रशीद,कैसर और इश्फाक अहमद वानी की मौत हो गई।जाहिद रशीद को गले में बुलेट लगी थी। वहीं, कैसर गनई भी पैलेट गन से जख्मी हुआ था। बाद में हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।

इस दौरान बड़गाम इलाके में बाजार बंद रहा।सोमवार रात शोपियां में एक पुलिस अफसर के घर गोलियां चलाई गई थीं।वहीं,गुरदासपुर की पहाड़ीपुर पोस्ट पर सोमवार को बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।रविवार को साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में सिक्युरिटी फोर्सेस के साथ एनकाउंटर में दो हिजबुल आतंकी मारे गए थे।रविवार को ही अनंतनाग जिले में पीडीपी नेता फारूक अंद्राबी के घर पर आतंकी हमला हुआ।उनकी सिक्युरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने और हथियार लूटे जाने की जानकारी मिली है।घायल पुलिसकर्मी को श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।हमले के वक्त अंद्राबी घर में मौजूद नहीं थे।वे सीएम महबूबा मुफ्ती के करीबी रिश्‍तेदार हैं।आतंकी भारी हथियारों से लैस थे।गोलीबारी के बाद

आतंकियों के अंद्राबी के घर में घुसने की बात बताई जा गई थी।आप को बताते चले की सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की यहां आतंकियों ने मौलाना सैयद अतहर देहलवी की सिक्युरिटी में तैनात जवान से एके-47 लूट ली।संदिग्धों ने पहले जवान की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और फिर हॉकी स्टिक से उसके साथ मारपीट की।राइफल लूटकर तीनों हमलावर बाइक से भाग निकले।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।तीसरे फरार साथी को पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।सिक्युरिटी के मद्देनजर मौलाना देहलवी ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दी।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल मोहम्मद हनीफ अंजुमन मिनहाज-ए-रसूल के चेयरमैन देहलवी का पर्सनल सिक्युरिटी अफसर (PSO) है।हनीफ शनिवार देर रात पुलिस लाइन की ओर पैदल जा रहा था इसी दौरान बाइक सवारों ने उसे घेर लिया।पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने

पहले हनीफ की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका,फिर मारपीट कर उसकी AK-47 लूटकर फरार हो गए।दूसरी घटना में संदिग्ध आतंकियों ने शनिवार रात श्रीनगर जेल के डीएसपी अब्दुल भट की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।हमलावरों ने धमकी देते हुए उनकी फैमिली के एक शख्स को घर से उठाया,लेकिन बाद में छोड़ दिया।मालुम हो की जख्मी सिक्युरिटी अफसर को सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।पुलिस को शक है कि आरोपियों के आतंकी गुट से लिंक हो सकते हैं।मसूद और शाहिद को पकड़ लिया है,जबकि राइफल के साथ फरार उनके तीसरे साथी आसिफ की तलाश जारी है।घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में सिक्युरिटी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। 2 अप्रैल को नरेंद्र मोदी देश की सबसे लंबी हाईवे टनल का इनॉग्रेशन करने आनेवाले हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button