अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ बिहार का लाल…

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में बुधवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय वायु सेना के दो जवान शहीद हो गये।शहीद जवानों में एक नीलेश नयन बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज के रहने वाले थे।जवान की शहादत की खबर मिलते ही पूरे बिहार में शोक की लहर फैल गयी है।शहीद दोनों जवान इंडियन एयरफोर्स की गरुड़ फोर्स के कमांडो थे।जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।शहीद जवान के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक नीलेश फिलहाल चंडीगढ़ में तैनात थे और आर्मी के जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए कुछ दिन पहले उन्हें जम्मू कश्मीर भेजा गया था।निलेश की शहादत की खबर फैलते ही सुलतानगंज के उधाडीह गांव में मातम का माहौल है।शहीद निलेश के घर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये हैं।निलेश के पिता और पत्नी का रो-रो कर बुला हाल है।जानकारी के मुताबिक नीलेश नयन की

नियुक्ति भारतीय वायुसेना में 2005 में हुई थी और 2015 में उन्होंने शादी की थी।फिलहाल वो अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ में रह रहे थे।निलेश की 14 माह की एक बेटी है।6 अक्टूबर को नीलेश का जन्मदिन था और उस दिन उनकी मां से बात हुई थी।नीलेश के एक भाई नीतेश नयन भी सेना में हैं।आपको बताते चले की भारतीय वायुसेना के गरूर कमांडो दिवंगत शहिद निलेश पार्थिव शरीर

को ससम्मान पूर्वक पूर्णिया चुनापुर हवाईअड्डे से पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत तिवारी एवं जिलाधिकारी,पूर्णियाॅ प्रदीप कुमार झा ने स्कोर्ट करते हुए कटिहार जिले की सीमा तक पहुंचाया।निलेस भागलपुर के सुलतानगंज का रहनेवाले थे।निलेस की एक 14 महीने बेटी है।अभी-अभी उधाडीह का शहीद बेटे का पार्थिव शरीर पहुंचा अपना पैतृक गांव।लोग हुए गमगीन।लगा शहीद जवान अमर रहे 

का नारा।वहीं गुस्साये ग्रामीणों द्वारा जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया।हाथों में तिरंगा और मुंह से राष्ट्र प्रेम के साथ राष्ट्रभक्ति धुन की घर कब आओगे।बैंड-बाजा और राष्ट्रभक्ति फिल्मी धुन पर पार्थिव शरीर के साथ उबरा जनसैलाब।सचमुच इस शहादत को कभी न भूलने वाला उधाडीह निवासियों का राष्ट्र के प्रति यह जज्बा समूचा देश याद रखेगा।अपने शहीद बेटे भाई

मित्र की एक झलक पाने को पूरा गांव व्याकुल था।लोग छतों पर से टकटकी लगाए और राष्ट्रीय नारे के साथ आंखों में पानी लिए इस कुर्बानी को नजदीक से देखने को आतुर दिखे।आगे-आगे पार्थिव शरीर और पीछे-पीछे जनसैलाब।मेजर प्रीतम बिहार रेजिमेंट ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है।ऐसा सौभाग्य सबको नहीं मिलता।ये शहादत हमारे लिए प्रेरणा है।और जबाबी कार्रवाई के लिए भी 

हम तैयार हैं।शहीद एयरफोर्स के जवान निलेश कुमार नयन का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुलतानगंज स्थित गंगा किनारे श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया गया।शहीद निलेश के छोटे भाई आर्मी जवान नितेश कुमार नयन ने उन्हें मुखाग्नि दी।मुखाग्नि से पूर्व हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे।एयरफोर्स के वाहन से चार बजे निलेश का पार्थिव शरीर उनके सुलतानगंज स्थित उधाडीह गांव पहुंचा।गांव के स्कूल के मैदान में शव वाहन पहुंचा,जहां सभी लोगों ने शहीद 

के दर्शन किये।शहीद की शवयात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया़,वही सीएम नीतीश कुमार ने उत्तरी कश्मीर के हाजिन (बांदीपोरा) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के निवासी भारतीय वायुसेना के गुरुड़ कमांडो निलेश कुमार नयन की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने वीर शहीद के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिये जाने 

की भी घोषणा की।देश के शहीद सपूत नीलेश नयन का पार्थिव शरीर जैसे ही गंगा घाट सुल्तानगंज पहुंचा।लोगों का जन-सैलाब बढ़ता ही चला गया।सुल्तानगंज गंगा घाट पर वायु सेना के जवान द्वारा अपने जांबाज शहीद के शहादत को हवाई फायरिंग कर सलामी दी गयी,बिहार रेजिमेंट के जवान और बिहार पुलिस के जवानों द्वारा भी सलामी के साथ-साथ श्रधांजलि अर्पित की गई।

मौके पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, आईजी खोपड़े, डीआईजी विकास वैभव, एसएसपी सहित क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय, राज्यसभा सांसद कहंकशा परवीन के अलावे काफी संख्या में गणमान्य लोग शरीक हुए।वही वायु सेना के गरुड़ कमांडो शहीद निलेश नयन को सम्मान देकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक श्री निशान्त कुमार तिवारी एवं जिला पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार झा ने एक और उत्कृष्ट कार्य को सम्पादित कर पूर्णियां का मान बढ़ाया है ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर/धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button