देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया गुब्बारा उड़ाकर सभी पदाधिकारियों ने मानव श्रंखला का किया आगाज…

अररिया 21 जनवरी को बिहार सरकार के आह्वान पर पूरे प्रदेश सहित अररिया में भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।जिसमें सरकारी गैर सरकारी एवं आम जनता शामिल हुए।दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी हिमांशु शर्मा,जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम,एसपी शायली धूरत,नगर अध्यक्ष रितेश कुमार राय डीडीसी रंजीता, डीपीआरओ सहित कई नामचीन हस्तियां एवं आम जनता एक साथ हाथ में हाथ डालकर खड़े हुए।सबने विवाह दहेज एवं बाल विवाह मिटाने का संकल्प लिया।दहेज और बालविवाह के खिलाफ हाथ से हाथ मिलाकर अररिया के दस लाख लोगों ने रचा इतिहास।हालांकि कड़ाके की ठंड के कारण कहीं-कहीं लोगों 

की संख्या कम दिखी।मानव श्रृंखला में अररिया के जिला पदाधिकारी अपने परिवार के साथ हाथ से हाथ मिलाकर खड़े नजर आये।ठीक 12 बजे गुब्बारा उड़ाकर सभी पदाधिकारियों ने मानव श्रंखला का आगाज किया।एसपी डीडीसी और वरीय पदाधिकारियों ने मानव श्रंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज की,साथ ही स्कूली छात्र भी बड़ी संख्या में लाइन में खड़े नजर आये।ज़िले के नौ प्रखंडों को 

मिलकर 350 किलोमीटर की मानव श्रंखला अररिया के लोगों ने बनाया है।लाइन में खड़ी एक वृद्ध महिला ने दहेज का विरोध किया।उन्होंने कहा इस पर अंकुश लगना चाहिए।अररिया एसपी और डीडीसी ने मानव श्रंखला में खड़े होकर ये संदेश दिया की लोग जागरूक हुए हैं,इस लिए यहां खड़े हैं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

kewalsachlive.in । Updated Date: Jan 23 2018 3:35PM

पूर्णिया में बनने वाले 390 किलोमीटर की मानव श्रृंखला का मिलाजुला असर देखने को मिला…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button