अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों और ड्राइवर को गोलीमार कैश वैन से लूटे 60 लाख रुपये,दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन की मौत…

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं,रविवार को हाजीपुर में एक बड़े व्यवसायी की दिन-दहाड़े हत्या के बाद सोमवार को राजधानी पटना के बाढ़ इलाके में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 60 लाख रूपये लूट लिये।हथियारबंद अपराधियों ने बाढ़ के बाघा टीला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गेट पर खड़ी कैश वैन को लूट कर इस घटना को अंजाम दिया।अपराधियों ने कैश वैन की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर को गोलीमार दी जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर जबकि ड्राइवर की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 8-9 की संख्या में बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के गेट के बाहर खड़ी कैश वैन को निशाना बनाया और हथियार दिखाकर 60 लाख रुपये लूट लिये।कैश वैन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों नेे विरोध किया तो अपराधियों ने कई

राउंड गोलियां चलाकर घायल कर दिया,इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई।ग्रामीण एसपी पारितोष दास (चार्ज में) का कहना है कि बैंक कर्मियों ने सही समय पर सूचना नहीं दी,उन्होंने कहा कि गार्ड की मौत हार्ट अटैक से हुई है।घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।लूट की घटना को अंजाम देते हुए सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई हैै।पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही हैं।वही बिहार के पटना सिटी के किराना

व्यवसायी अंकित रोहतगी और उनके स्टाफ दीपू कुमार की रविवार को हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर पटना सिटी के कारोबारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।व्यवसायियों को सुरक्षा दिए जाने और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटनासिटी के मारुफगंज में व्यवसायी संघ और मंसूरगंज मंडी के कारोबारियों ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कारोबारियों का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल से सूबे के कारोबारी खुद को असुरक्षित महसूस

कर रहे हैं।कारोबारियों ने पूरे मामले को लेकर डीजीपी से मिलने की भी बात दोहरायी।वहीं दूसरी ओर हाजीपुर में पोस्टमार्टम के बाद कारोबारी अंकित और स्टॉफ दीपू का शव पहुंचने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है।उधर,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और नंद किशोर यादव ने सोमवार को पटना सिटी का दौरा कर खाजेकलां घाट पहुंचकर अंकितरोहतगी और दीपू कुमार के अंतेष्टि में शामिल हुए।इस दौरान भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिल कर जहा उन्हें सांत्वना दी।वही राज्य सरकार पर जमकर हमला भी बोला।पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जहां घटना को दुखद बताते हुए पुलिस  की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया।वहीं उनका कहना था कि सूबे में अपराधियों का राज कायम हो गया है और आम आवाम पूरी तरह सुरक्षित हो गया है।उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग दोहराते हुए पूरे मामले को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाए जाने की भी बात कही।वही भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो गया है और प्रदेश में एक बार फिर से जंगलराज कायम हो गया है।उनका कहना था कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण व्यापारियों का पलायन जारी हो गया है,बाबजूद  इसके सरकार निषक्रिय है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button