अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सगे भांजे ने रुपये और प्रोपर्टी की लालच में सात लाख की सुपारी देकर रची थी मामा की हत्या का साजिश…

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थानाक्षेत्र के झांसी रानी चौक के समीप 26 नवंबर को एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार को उसके दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी थी।पुलिस ने महीनों बाद गोली कांड का उदभेदन कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आपको बताते चलेकि सगे भांजे ने रुपये और प्रोपर्टी की लालच में सात लाख की सुपारी देकर रची थी मामा की हत्या का साजिश।आरोपी भांजा के निशानदेही पर उसके एक साथी सहित पूर्णिया के दो सुपारी कीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आप को बताते 

चले की किशनगंज जिले के बहादुरगंज के झांसी रानी चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार को दिन दहारे अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारकर फरार हो गए थे और घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी।पुलिस के अनुसंधान में पता चला की घायल दुकानदार शकील ने अपने भांजा अजहर को अपने कारोबार में साथ रखा था लेकिन अजहर द्वारा कारोबार के पैसे को हेराफेरी कर लिया था।मामा शकील को पता चलने के बाद अजहर को डांट फटकार कर दुकान से निकाल दिया था।जिसका बदला लेने के नियत से अजहर ने अपने एक साथी हिमांसु के साथ पूर्णिया के दो सुपारी कीलर बरुन और अमित से मिलकर अपने मामा शकील को रास्ते से हटाने के लिए रच लिया एक होटल में मास्टर प्लान।प्लान के मुताबिक दोनों अपराधियों से गोली मारने का सात लाख रुपये में सौदा तय हुआ और अजहर ने दो लाख रुपये एडवांस के रूप में अपराधियों को दे दिया।सौदा के मुताबिक अपराधियों ने शकील को गोली तो मारी लेकिन शकील की किस्मत अच्छी थी की गोली शकील के पेट में जा लगी और वो इलाज के बाद बच गये।अपराधियों की ये सारी हरकत CCTV में कैद हो गयी।पुलिस ने इस घटना को चुनौती स्वरुप लिया।और घायल शकील के बयान साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ किया और घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर शालाखो के पीछे भेज दिया।किशनगंज पुलिस कप्तान के मुताबिक इस गोली कांड का सूत्र धार पटना में रहकर पढ़ रहे गिरफ्तार हिमांसु के बारे में जानकारी जुटाएगी इसकी सुचना पटना पुलिस को दे दी गयी है।इस गोली कांड में शामिल दो सुपारी कीलर के बारे में भी पूर्णिया और अररिया पुलिस से भी संपर्क स्थापित किशनगंज पुलिस कर रही है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

kewalsachlive.in । Updated Date: Jan 13 2018 1:20PM

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज श्री शौकत अली का एक और कारनामा सामने…नियोजित शिक्षकों का पेय फिक्सेशन पे 500 से 2000 रुपया का खेल…

kewalsachlive.in । Updated Date: Jan 7 2018 3:20PM

कड़ाके की ठंड को देखते हुए महिलाओं व दिव्यांगों के बीच कंबल वितरित…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button