देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जांच के घेरे में तेजप्रताप, राबड़ी और उनकी बेटी हेमा की संपत्ति भी हो सकती है कुर्क…

एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के आरोपों में घिरे लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बड़ी कार्रवाई कर सकता है।ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों के अंदर राबड़ी देवी उनकी बेटी हेमा यादव की करोड़ों की संपत्ति जब्त हो सकती है।फुलवारी शरीफ और दानापुर के कई प्लॉट जांच के दायरे में हैं।तेज प्रताप यादव पर भी बेनामी संपत्ति के आरोप हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया था पर तय तारीख 29 अगस्त को तबीयत खराब होने के कारण जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए थे। लालू परिवार के निजी स्टाफ हृदयानंद ललन चौधरी ने इस जीम के प्लॉट राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट में दिए थे। इनमें हेमा के नाम पर फुलवारी शरीफ और दानापुर में प्लॉट हैं, जब कि राबड़ी देवी के नाम पर 

सिर्फ दानापुर की जमीन है।सूत्रों के मुताबिक तफ्तीश में लगी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि दोनों कर्मचारियों की आर्थिक हैसियत ऐसी नहीं है कि वे करोड़ों की जमीन खरीद सकें या गिफ्ट दें।इन हालात के बीच दिल्ली इनकमटैक्स डिपार्टमेंट ने पटना स्थित उसके ऑफिस(बिहार-झारखंड)को कार्रवाई करने को लेकर स्पेशल गाइडलाइंस दी हैं।इसे लेकर एक लेटर

  • 16 मई: लालू प्रसाद और उनके बेटों से जुड़े लोगों के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे। 
    22 मई:एक दूसरे मामले में सीए राजेश अग्रवाल (मीसा और शैलेश का सीए रहे) को ईडी ने अरेस्ट किया।
    19 जून: इनकम टैक्स डिपार्टमेंत ने मीसा व दूसरे परिजनों की 12 संपत्ति टेम्पररी अटैच की।
    29 अगस्त:राबड़ी देवी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की पूछताछ।
    12 सितंबर: एक दर्जन संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी।

भी यहांं आ चुका है।तेज प्रताप यादव पर भी बेनामी संपत्ति के आरोप हैं।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया था पर तय तारीख 29 अगस्त को तबीयत खराब होने के कारण जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए थे।इससे पहले, 16 मई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू परिवार उनसे जुड़े लोगों के दिल्ली आसपास के इलाकों में स्थित 22 ठिकानों पर छापे मारे थे।इनमें लालू के करीबी सांसद प्रेमचंद गुप्ता के ठिकाने भी शामिल थे।बदले हालात में इस पहलू को लेकर राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा

यादव के साथ दोनों निजी स्टाफ हृदयानंद व ललन से पूछताछ करने की तैयारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगी हुई है।जल्द ही समन भेजा जा सकता है।पहले दोनों कर्मियों से फिर राबड़ी और हेमा से पूछताछ करने की प्लानिंग है।जरूरत हुई तो दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठा कर भी पूछताछ या क्रॉस एग्जामिनेशन कराया जा सकता है।सूत्रों की मानें तो अगले एक हफ्ते में कार्रवाई पूरी करने का टारगेट है।फिलहाल चीफ कमिशनर के पटना पटना से बाहर होने के कारण उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button