अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्या अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर का भ्रष्टाचार रिश्वत खोरी चरम पर….?

केवल सच जो सच से और खबर से कभी समझौता नहीं करता इसीलिए निर्भीकता है हमारी पहचान आपको बताते चले की सहरसा के लोगो के द्वारा kewalsachlive.in को whatsapp पर एक खुली चिठ्ठी भेज खबर को प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया हमारे द्वारा जब इसकी सच्चाई पता किया गया तो आखें फटी की फटी रह गई…आपको बताते चले की सहरसा जिला के 42 पंचायत वाला सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पर लगातार चार वर्षो से कुंडली जमाए हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह का भ्रष्टाचार रिश्वत खोरी चरम पर है।खासकर विकाश योजनाओ तथा जन कल्याणकारी योजनाओ में लुट तथा भ्रष्टाचार का कृतिमान स्थापित करने में मशगुल है,आपको मालुम हो की मोटी रकम अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे विकाश योजनाओ में ठीकेदारो/पेटी ठीकेदारो को घटिया निर्माण कार्य की खुली छुट तथा कमीशन नहीं देनेवाले संवेदको को गुणवक्ता पूर्ण कार्य करने पर तंग तवाह करना इनका दिनचर्चा हो रहा है।इनके द्वारा एक भी कार्य का जांच प्रताल नहीं किया गया है चुकीं सभी कार्यो में इनका कमीशन तय है।जिन योजनाओ में मनमना कमीशन नहीं मिलता है उस योजना को श्री साह जांच करते है पुनःरुपया लेकर छोड़ देते है।

जिसका जीता जागता उदाहरण इनके कार्य काल में निम्न प्रकार है…

  • तटबंध के अन्दर सभी स्कूल के हेडमास्टर इन्ही के बल पर स्कूल बंद रखता है पब्लिक द्वारा बहुत बार आवेदन भी दिया गया लेकिन जांच नहीं किये। एमडीएम के संवेदको से प्रति माह रुपया लेना तथा हेडमास्टर से संवेदको के यहाँ चावल नहीं लेकर दस्तखत करवा देना इनका काम है।
  • एसएफसी गोदाम के मनेजर से प्रति माह लाखो रुपया वसूल करना इनका रूटीन है।
  • जन वितरण प्रणाली विक्रेता से प्रति क्विंटल चालीस रुपया वसूल करना तथा इतना ही नहीं बांध के अंदर कुछ दलाल को रखकर कमजोर डीलर का दलाल के द्वारा खाधान्न के रुपया जमा करवाना तथा क्षेत्र में खाधान्न किरासन तेल नहीं वितरण कर बाजार में बेचवा देना मनमर्जी रुपया दलाल के माध्यम से लेना इनका काम है।लाभुक चावल गेंहू तेल के लिए तरस रहे है आवेदन देने के बाद भी सुनवाई आज तक नहीं हुआ जो डीलर आवाज उठाता है या रुपया देने में आनाकानी करता है उसका लाइंसेस को अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह द्वारा रद्द कर दिया जाता है जिससे डीलर भी कुछ भी बोलने से कतराते है।
  • बाँध के अंदर पंचायत योजना कागज पर चल रहा है दलाल के द्वारा योजना कागज़ पर चलवा कर रुपया वसूल करना इनका परम्परा आदत है।
  • वृधा अवस्था पेंशन 2015 से बाँध के अंदर नहीं मिला है जो सलखुआ प्रखंड के सामहरखुर्द पंचायत/अलानी/कबीरा एवं चानन है एवं सिमरी प्रखंड के कठडूमर/धनपुरा पंचायत है लेकिन पंचायत चुनाव 2016 में ही पंचायत सचिव के द्वारा प्रत्येक पंचायत में पेंशन का रुपया निकासी हो चूका है।लेकिन आज तक लाभुक को रुपया नहीं मिला इस योजना में भी इन्ही का इशारे पर पंचायत सचिव और दलाल के मिली भगत कर फर्जी वाउचर बनाकर प्रखंड में जमा कर दिया गया।पेंशनधारी द्वारा कई बार आवेदन देने पर कोई सुनवाई नहीं हुआ।
  • 2014 में भीषण बाढ़ आने के उपरांत बाँध के अन्दर प्रत्येक राशन कार्डधारी को प्रति क्विंटल चावल,गेंहू एवं (2000) दो हजार नगद वितरण के पश्चात जो परिवार खाद्ध सुरक्षा जनगणना से बंचित परिवारों थे उन लोगो को सिर्फ प्रति परिवार को (2000) दो हजार नगद राशि देना था,लेकिन हल्का कर्मचारी और दलाल के माध्यम से राशि उठवा कर फर्जी वाउचर बनाकर अंचल में जमा कर दिया गया लेकिन वह वंचित लाभुको को आज तक बाढ़ का राशि नहीं मिला वर्तमान में 2017 में बाढ़ के राशि राशन कार्डधारियों को अभी तक बहुत लाभुको को नहीं मिला एवं छूटे हुए परिवार को भी बाढ़ राशि नहीं मिला है न मिलने वाला है।
  • इनके द्वारा इन्द्रा आवास में दलाल के द्वारा इंद्रा आवास सहायक से मोटी रकम वसूल किया जाता है चाहे लाभुक का घर बने या नहीं बने इनको कोई मतलव नहीं है।
  • इनके द्वारा पीडीएस का खाधान्न पीडीएस के दूकान तक सरकार द्वारा डोर टू डोर स्टेप ठीकेदार को पहुचाना है,लेकिन वह ठीकेदार द्वारा डीलर के दुकान पर नहीं पहुँचाया जाता है सभी राशि ठीकेदार से इनके द्वारा वसूलकर लिया जाता है।

इस अनुमंडल के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम पदाधिकारी/बाल विकाश पदाधिकारी/कृषि पदाधिकारी है यह सभी पदाधिकारी से इनके द्वारा मोटी रकम वसूल की जाती है।महादलित परिवार के लोगो ने मुख्यमंत्री से खुली चिठ्ठी दे निवेदन किया है की सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यकाल में हुए घटिया निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य इनके काले कारनामों को अवैध तरीके से अर्जित चल अचल सम्पति बैंक खाते की जांच कर ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल को अविलम्ब मुक्ति मिले तथा अवैध तरीके से अर्जित सम्पति को जब्त किया जाए…इस संबंध में जब जिला जाप प्रवक्ता सहरसा शैलेन्द्र शेखर, से पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस एसडीओ के कार्यकाल की सभी योजनाओं की जांच की मांग मेरे द्वारा किया गया है पर अभी तक जांच की सुचना हमें नहीं है।गौर करे की जब अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर सुमन प्रसाद साह के सरकारी मोबाइल नंबर 9473191343 पर 3 बजे से 4:35 तक 7 बार कॉल किया गया पर उन्होंने फ़ोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

एसबीआइ के शाखा से 86 लॉकर काट कर 10 करोड़ से ऊपर की संपत्ति ले उड़े चोर…

मुगेर कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की गिरफ्तारी के बाद हथियारों का जखीरा बरामद…

सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ के काले कारनामे,अखबार में प्रकाशित होने पर दुर्भावना से ग्रसित होकर बिहार सरकर की गैरमजरूआ खास व हाट सैरात की जमीन को कुख्यात अपराधियों के हाथ रजिस्ट्री कराकर एक परिवार का घर को उजाड़ बेदखल कर कब्जा कराने की साजिश का पर्दाफांस,विरोध करने पर परिवार के सदस्यों का हत्या कर देने की धमकी,पीरित ने लगाया सीएम से गुहार………..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button